क्षेत्रीय
22-Dec-2020

1 शहर में हुए दर्दनाक हादसे में 55-60 वर्ष की दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों महिलाएं कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए नगर निगम की बनी दुकानों के छज्जे के नीचे सो रही थीं। रात में दुकान का छज्जा गिरा और दोनों की अंतिम चीख उसी में दब गई। दोनों महिलाएं भिखारिन थीं। हादसे में एक घायल भी हुआ है। जानकारी के अनुसार नगर घंटाघर के सामने नगर निगम की दुकानें हैं। संजय जैन के नाम पर आवंटित दुकान नंबर 25 व 26 के नीचे दो महिलाएं व एक पुरुष सो रहे थे। रात करीब सवा तीन बजे अचानक जर्जर हो चुका दुकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। इसके नीचे दो महिलाएं व एक पुरुष दब गए। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पुरुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 फोरलेन बायपास पर सोमवार रात को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में रीवा के रहने वाले एक ही परिवार के नौ सदस्य सवार थे। हादसे की खबर डायल-100 पर पहुंची थी। मौके पर एफआरवी ने पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रीवा निवासी एक ही परिवार के नौ सदस्य कार में सवार होकर नागपुर जा रहे थे। कटंगी बायपास पर अवस्था ढाबे के सामने कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में जहां कार चकनाचूर हो गई। वहीं उसमें सवार बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ढाबा संचालक ने डायल-100 पर सूचना दी। 3 7 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों ने आज कलम बंद हड़ताल रखी । कलमबंद हड़ताल से नगर निगम का कामकाज ही ठप रहा। सात सूत्रीय मांगों में नियमित वेतन का भुगतान, ठेका कर्मचारियों को वेतन, सहित अन्य मांगें शामिल हैं। कलमबंद हड़ताल के दौरान यह चेतावनी दी गई कि अगर शीघ्र ही मांग पूरी न की गई तो शहर की सफाई और जलआपूर्ति व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। 4 प्रशासन द्वारा बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड का सभी को मिल सके इसकी सुविधा के लिये कोरोना काल में मृतकों के अंतिम संस्कार करने वाली मोक्ष संस्था ने मेडीकल में एक शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनवाये। शिविर में बड़ी संख्या में लोग आयुष्मा कार्ड बनबाने आगे आये। 5 शिवसेना ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतदान के दौरान बूथों की संख्या बढा़ई जाये। शिवसेना ने इस संबंध में एक ज्ञापन निर्वाचन आयोग के नाम सौंपा है। इस ज्ञापन में यह मांग की गई है कि चुनाव के दौरान एक बूथ पर केवल 600 मतदाता ही वोट डाल सकें इसका प्रबंध किया जाए क्योंकि एक मतदाता न्यूनतम एक मिनट में वोट डाल पाता है। इस तरह दस घंटे के समय में 1200 मतदात मतदान नहीं कर पाते हैं। मतदान के लिये पर्याप्त समय मिले इसके लिये बूथों की संख्या बढ़ाना आवश्यक है। 6 कांग्रेस के कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्षों के समक्ष पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने शहर अध्यक्ष दिनेश यादव, ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चैबे सेवादाल जिला अध्यक्ष सतीश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने नगरीय निकाय चुनावों एवं स्थानीय निकाय चुनावों के टिकिट वितरण को लेकर आवश्यक सुझाव दिए हैं। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से राजेंद्र मिश्रा, रविंद्र कुशवाहा, गौरैया यादव, मनोज लोधी आदि उपस्थित थे। जिन्होंने पार्टी के नेताओं को टिकिट वितरण को लेकर कई सुझाव दिए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रांझी-खमरिया, जबलपुर नगर पालिक निगम चुनावों एवं स्थानीय निकायों के चुनावों में टिकिट वितरण संबंधी सुझाव दिया गया है। जिसमें वर्तमान समय में जब सांसद, विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तथा चुनाव जीतने के बाद पदों के लिए पार्टी पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं, ब्लेकमेलिंग करते हैं, ऐसे में उक्त सुझाव में यदि पार्टी अमल करती है तो सुखद परिणाम देखने को मिल सकते हैं। 7 जबलपुर में नकली घी, एक्सपायरी डेट के उत्पादों की डेट बदलकर बेचने के मामले के बाद अब खजरी खिरिया बायपास रोड पर एक पुराने गोदाम पर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने छापा मारकर नकली खाद बनाने के गोदाम का खुलासा किया है, खंडहर हो चुके इस गोदाम में चूना, नमक, डस्ट व डोलामाइट को पीसकर अलग अलग ब्रांड क ी खाद बनाई जा रही थी. पुलिस को जांच के दौरान यहां पर हरियाणा की नामी कंपनी के लेबल भी मिले है. बताया गया है कि खजरी खिरिया बायपास चैराहा के समीप अमर कृषि फार्म के अंदर खंडहर हो चुके गोदाम में लम्बे समय से नकली खाद व कीटनाशक बनाने का अवैध कारोबार मयंक खत्री निवासी बीटी तिराहा गढ़ा द्वारा किया जा रहा है, इस बात की जानकारी मिलते ही आज शाम 6 बजे के लगभग क्राइम ब्रांच की टीम, जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने गोदाम पर छापा मारा, जहां पर भारी मात्रा में बोरियों में नकली खाद भरा मिला, इसके बाद गोदाम में कीटनाशक सहित अन्य कृषि उत्पाद भी इसी तरह से तैयार किए जाने का सामान मिला. 8 समय सीमा बैठक से नदारद रहे विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सीबी अरोरा की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। दरअसल, कलेक्ट्रेट के सभागार में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा की जा रही थी। विक्टोरिया अस्पताल की बारी आई तो पता चला कि सिविल सर्जन बैठक में पहुंचे ही नहीं। महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित, राजेश बाथम, बीपी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। 9 शीतलहर की जकड़ में आए शहर में पिछले चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को सबसे सर्द सुबह रही तो मंगलवार को भी पारे ने राहत नहीं लेने दी। न्यूनतम तापमान पिछले तीन दिनों से छह डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ था। मंगलवार को मामूली बढ़ोत्तरी होकर पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आंशिक बदलाव होगा। दो दिन से हल्के बादलों ने दस्तक दी है। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 21 दिसम्बर को 41 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 689 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 44 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 41 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 490 हो गई है और रिकवरी रेट 95.66 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक चैबीस घण्टे के दौरान आये 44 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 146 हो गई है ।


खबरें और भी हैं