क्षेत्रीय
19-May-2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को उज्जैन जिले में कोरोना की स्थित की समीक्षा की इस दौरान उन्होने वेबकास्टिंग के माध्यम से उज्जैन संभाग के सभी जिलों एवं उज्जैन के सभी तहसील स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से बात की । मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में एक एक पोस्ट कोविड केयर सेन्टर बनाया जायेगा। 1 जून से धीरे-धीरे जिलों को खोला जाएगा। ये फैसला सिर्फ उज्जैन संभाग के लिए ही है। वही उन्होने कलेक्टर को कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों और बेसहारा हुए परिवार की सूची जल्द बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को 5 हजार रुपये महीना पेंशन दी जायेगा, बैठक में मंत्री मोहन यादव, जगदीश देवड़ा, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और उज्जैन संभाग के IG योगेश देशमुख भी उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं