क्षेत्रीय
11-Sep-2021

प्रकरणों के निराकरण के लिए नेशनल लोक अदालत आज प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरएन चंद के निर्देशन में 11 सितंबर को सीहोर तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिला मुख्यालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुदर्शन महाजन और प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरएन चंद किया। इस अवसर पर अपर जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी तथा अन्य जज तथा अधिवक्ता उपस्थित थे। राहुल मालवीय सीहोर


खबरें और भी हैं