स्कूली छात्रों में यदि बचपन से ही संकट से जूझने की क्षमता पैदा हो जाए तो वह अपने जीवन में आपदा से स्वयं निपट सकता है और दूसरों को भी आपदा से बचा सकता है उक्त उद्गागार आज स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित आपदा प्रबंधन कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने कहीं वास्तव में बचपन से ही यदि संघर्ष में जीवन बनाया जाता है और आपदा से लड़ने के गुर सीखे जाते हैं तो वह जीवन में स्वयं को तो काम आते हैं और दुसरे के जीवन को बचाने में सहायक बनते हैं वहीं नवीन स्टूडेंट पुलिस केडिट योजना के छात्रों को गणवेश भी वितरण किया गया एवं होमगार्ड प्लांन्टूर कमांडर शिवराज सिंह बघेल ने छात्रों को आपदा प्रबंधन के कुछ प्रैक्टिकल कर गुर सिखाए शाढौरा एंव नईसराय के 45 स्कूली छात्र जो कि आपदा प्रबंधन स्टूडेंट पुलिस केडिट योजना के तहत आपदा कार्यशाला मे शामिल हूऐ पुलिस समय समय पर छात्रों को आपदा प्रबंधन के माध्यम से आपदा से लड़लने के आत्मबल पैदाकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करती है इस अवसर पर शाढ़ौरा थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त किया