क्षेत्रीय
28-Apr-2021

जिला अस्पताल का तीन मंजिला विशाल भवन अनेकों वार्ड है फिर भी यहां भर्ती मरीजों का उपचार जमीन पर लेटा कर किया जा रहा है.... जिससे यहां के राजनेताओं की निरंकुशता उजागर होती है। कोविड-19 के इस दौर में भी राजनेता और जनप्रतिनिधि यहां की व्यवस्थाओं को सुधारने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं... 400 बेड के इस जिला अस्पताल में 200 बेड के मान से भी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ और संसाधन उपलब्ध नहीं है । राजनेताओं की इच्छा शक्ति नहीं होने के चलते ऐसे हालात यहां बरसों से बने हुए हैं लेकिन फिर भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । इस पूरे मामले पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि भाजपा के नेता केवल फोटो खिंचवाने का काम करते आए हैं प्रदेश में 15 वर्षों से भाजपा का शासन है फिर भी नया भवन बनने के बाद वहां स्टाफ और संसाधनों की व्यवस्था करने पर उनका कोई ध्यान नहीं है । इस पूरे मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ शकील खान ने भी स्वीकार किया है कि मरीजों को जमीन पर लेटा कर इलाज किया जा रहा है कलेक्टर साहब के सहयोग से ऐसे मरीजों को बेड पर शिफ्ट कर उनका उपचार भी चालू किया गया है।


खबरें और भी हैं