क्षेत्रीय
20-Mar-2021

20 मार्च शनिवार को नकली नोट बनाने की आरोपी राहुल कसेरा एवं उसकी पत्नी को गुजरात भुज पुलिस रतलाम कसारा बाजार स्थित उसके निवास पर छानबीन करने के लिए टेंपो ट्रैवलर गाड़ी से लेकर आई लगभग 12:30 बजे से घर पर वह गोडाउन में छानबीन करना प्रारंभ की वह लगभग 3:00 बजे तक चली वह दोनों आरोपियों को घर से लगभग 3:00 बजे माणक चौक थाने रतलाम पर लेकर आई वहीं पर गुजरात पुलिस ने बताया कि हमारे पूछताछ करने पर उन्होंने कहा नवंबर में सस्ता सोना लेने के लिए भुज आए थे जहां पर ₹900000 हमसे व्यापारी ने ले लिए वह हमको सोना नहीं दिया फिर दूसरी बार भी हमसे ठग व्यापारी ने रुपए ले लिए और सोना नहीं दिया तभी तीसरी बार हमने नकली नोट लेकर सोना लेने गुजरात आए और फिर ऑन ठग सोना व्यापारियों से संपर्क करने की कोशिश करी पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया नहीं उनसे संपर्क हो पाया इस दौरान उन्होंने खरीदी की और वहां पर व्यापारियों द्वारा हमें फोन से सूचना मिली कभी हमने इनको 1200000 रुपए के नकली नोटों के साथ पकड़ा गुजरात पुलिस ने कहा ठगी कर कम कीमत पर सोना बेचने वाले व्यापारियों को भी जल्दी हम गिरफ्त में ले लेंगे वही पूछताछ में पुलिस ने यह भी कहां कि जिस रतलाम व्यापारी के नाम का प्रेस कार्ड हमको मिला था उससे आरोपी ने कई बार मोबाइल फोन खरीदे हैं हमारी तलाश जारी है हम इसकी छानबीन भी कर रहे हैं रतलाम से दीपक चोरड़िया की रिपोर्ट


खबरें और भी हैं