क्षेत्रीय
24-Apr-2022

आयुष मंत्री के क्षेत्र में जनता पी रही मटमैला पानी करोड़ो की नलजल योजना हुई फेल, गहराने लगा पेयजल संकट शांति व्यवस्था बनाने के लिए शहर में निकला पुलिस फ्लैग मार्च महिला कांग्रेसियों ने महंगाई की अर्थी निकालकर जताया विरोध अप्रैल माह चालू और भीषण गर्मी की वजह से परसवाड़ा विधानसभा में पेयजल संकट मंडराने लगा चांगोटोला क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में देखा जाए तो दर्जनों ग्राम के ग्रामीण पेयजल के लिए गंदा पानी, हवा फेंक रहे हैंडपंप में घंटों लाइन पर लग कर मशक्कत करते हुए पेयजल की व्यवस्था कर रहे हैं । तो वही कुछ ग्रामीण नदी में झिरिया बनाकर पानी की कमी को दूर कर रहे हैं करोड़ों की नल जल योजना के तहत चांगोटोला क्षेत्र के 33 ग्रामों में रोजाना स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में विफल नजर आ रही है तो वहीं अयोग्य व्यक्ति को प्लांट का इंचार्ज बना दिया गया है। गर्मी का पारा चढ़ रहा है और पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान हैं तो वही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सरकार द्वारा करोड़ों की राशि से चलाई जाने वाली नल जल योजना चांगोटोला के ग्रामीण अंचलों में विफ लता के ढिंढोरा पीट रही है । जिम्मेदार बढ़ते पारे को देखते हुए घर में बैठकर तमाशाबिन बन रहे हैं । बालाघाट। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जहां पुलिस शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति कायम करने का प्रयास कर रही है ठीक उसी तरह जिले भर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस फ्लैग मार्च भी निकाल रही है इसी क्रम में २४ अप्रैल को नगर में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विजय डाबर की मौजुदगी में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया जो नगर के प्रमुख मांगो का भ्रमण करते हुए कोतवाली पहुंचा। बालाघाट. देश में बढ़ती महंगाई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महिला कांग्रेस ग्रामीण मंडल के द्वारा कांग्रेस कार्यालय से महंगाई की अर्थी निकाली गई। जो सुभाष चौक, राजघाट चौक से कालीपुतली चौक पहुंची। जहां अर्थी जलाकर प्रदेश व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जमुना मड़ावी, जिला महिला काग्रेस शहर अध्यक्ष संध्या पटेल, जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रचना लिल्हारे समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। बालाघाट। रूपझर थाना के अंतर्गत उकवा पुलिस चौकी के ग्राम सुंदरवाही के जंगल में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर हत्या कर ली। घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और मृत महिला का शव को उतारकर पंचनामा कार्यवाही की। इस मामले में बताया जा रहा है कि मृत महिला की दो से ढाई महिने पहले विवाह हुआ था। जिसका पति घर जवाई आने की वजह से वह मायके में ही रहती थी लेकिन डेढ़ महिने पहले ही वह ग्राम के किसी लड़के के साथ भाग जाने की बात सामने आ रही है। राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के तत्वाधान में बाबा साहब आ बेडकर की जयंती एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे दिवंगत सांसद कचरूलाल जैन की स्मृति में मिशन २०२३-२४ पर एक दिवसीय राजनैतिक चर्चा कार्यक्रम २४ अप्रैल को डॉ. आ बेडकर सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। इस दौरान प्रमुख अतिथियों ने बताया कि भारतीय संविधान भारत राष्ट्र व मानव अधिकारों के रक्षार्थ एजेन्डे के तहत राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा का निर्माण किया गया है। जिसका मु य उद्देश्य भारत देश की सर्व सत्ता पर भारत के मूल निवासी और भारतवासियोंको शासनकर्ता जमात बनाना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल ऋषिकर भारतीय, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अनिल नागबौद्ध, मूल निवासी मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सचिव सुनिल बौद्ध समेत अन्य मौजूद रहे। संत निरंकारी मंडल द्वारा सतगुरू माता सुदिक्षा जी महाराज व युग प्रवर्तक बाबा गुरूवचनसिंह की स्मृति में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर ११ वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। संत निरंकारी सत्संग भवन में सुबह से ही रक्तदाताओं की कतार लगी रही जिसमें करीब १९० युनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान संत निरंकारी मिशन के पदाधिकारी प्रेमचंद खटवानी ने कहा कि रक्त नाडिय़ों में बहे नालियों में नहीं इसी मंशा से हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। गत दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया गया था जिससे इस वर्ष आयोजित शिविर में लोगों में रक्तदान करने काफी उत्साह है। भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय महा अधिवेशन २४ की शाम संपन्न हुआ। समापन अवसर पर शाम के समय कार्यक्रम स्थल सिंधु भवन से आशाओं की भव्य रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए वापस सिंधु भवन पहुंच संपन्न हुई। अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन भी संपन्न कराया गया। जिसमें अध्यक्ष अनूपा विश्वकर्मा झारखंड व कार्याध्यक्ष गीता कटरे मध्यप्रदेश व महामंत्री हेमलता उत्तरप्रदेश, कोषाध्यक्ष सुमन पटेल मध्यप्रदेश को बनाया गया है।


खबरें और भी हैं