1 मां ने मोबाइल खरीद कर नहीं दी तो श्रीवास्तव कोलोनी के 14 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव शुक्रवार को श्रीवास्तव कॉलोनी स्थित घर में रस्सी से लटका मिला। सुधीर के पिता की सालों पहले मौत हो गई थी। मां गीता ठाकरे घरों में जा कर बर्तन और झाड़ू पोछे का काम करके जीवन बसर करती थी। चाहती थी कि बेटा किसी तरह पढ़-लिख ले ताकि बुढ़ापे का सहारा बन सके। मां बार-बार बिलखते हुए कह रही थीं-पहले पति खोया। बेटा भी चला गया। अब किसके सहारे जीऊंगी। बच्चो की मानसिक स्तिथि के लिये हमारी टीम ने डॉ तुषार तालन से इस विषय मे चर्चा की गई,जिसमे उन्होंने आत्महत्या के विचार और उससे उबरने के बारे में जानकारी दी। 2 अपने तीन दिवसीय दौरे पर आए सांसद नकुल नाथ आज दिल्ली रवाना हो गए जाने से पूर्व सांसद नकुलनाथ ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मेरी जिद पर रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। न उन्हें कोरोना हुआ है, न अटैक जैसी कोई बात है। कुछ लोग केवल अफवाह फैला रहे हैं। 3 सांसद नकुल नाथ ने मंगलवार देर शाम जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमे उन्होने वर्तमान में कोरोना की स्तिथि की समीक्षा की साथ ही कोरोना की मृत्यु दर को लेकर उन्होने कहा की सभी प्रशासनिक अधिकारी एक-एक कर समीक्षा करे और जानकारी दें , इसके साथ ही कोरोना काल में शासन प्रशासन द्वारा जो स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई उस पर अधिकारियों को वास्तविक स्तिथि की जानकारी देने को भीकहा, साथ ही ये भी कहा कि कितने रेमदिसिवर इंजेक्शन शासन प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए उसकी जानकारी कलर प्रिंट में देने से कुछ नही होगा वास्तविकता सभी को मालूम है। 4 मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में तल्ख अंदाज में सांसद नकुल नाथ ने शासन प्रशासन को घेरा और कहा कि वे जिले के सभी ब्लॉक के अधिकारियों से कोविड महामारी की समीक्षा बैठक ले रहे है , साथ ही ये भी कहा कि इस वे इसलिए बैठके ले रहे है क्योकि उनके द्वारा फरवरी में ही प्रशासन को चेताया गया था कि दूसरी वेव आने वाली है,लेकिन प्रशासन द्वारा इससे निपटने की कोई तैयारी नही की गई। 5 सांसद नकुल नाथ ने मंगलवार देर रात राजीव भवन में कोरोना से मृत लोगों को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कोरोना काल मे जिन परिवारों ने अपनो को खोया उनके प्रति दुख प्रकट कर अपनी संवेदनाए प्रकट की है। 6 सांसद नकुलनाथ ने जुन्नारदेव जनपद पंचायत में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्रपोजल बनाकर विधायक के माध्यम से मुझे प्रेषित करें | बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए भरपूर सहयोग देने की बात भी उन्होने कही.. इस अवसर पर विधायक सुनील उईके, एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, सी ई ओ सुरेंद्र साहू, बी ई ओ एमआई खान, बीएमओ रंजन, बीआरसी ओ पी जोशी सहित, सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे 7 कोरोना महामारी से भारी क्षति एवं तीसरी लहर के आने की आशंकाओं से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने सांसद नकुलनाथ आज जुन्नारदेव पहुचें ... स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अधिक चुस्त दुरुस्त करने सांसद नकुलनाथ के हस्ते जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके की विधायक निधि से 50 जम्बो एवं 50 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में प्रदान किये गए। इस अवसर पर विधायक सुनील उइके, पर्यवेक्षक राजीव तिवारी, हरि वर्मा, छोटू पाठक, कमल मदान,ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, सुभाष गुलबांके सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे। 8 कोरोना काल मे श्री आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्री राम भक्त हनुमान मंदिर समिति लालबाग ने गरीब लोगों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया था और लगातार 57 दिनों तक समिति के सदस्यो द्वारा भोजन व्यवस्था की गई , समिति के इस सेवा कार्य को देखते हुए सांसद नकुलनाथ के हस्ते समिति एवम सेवादारों का सम्मान किया गया... इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ,अमित सक्सेना ,पप्पू यादव कमल मदान कोमल साहू उपस्थित थे। 9 शराब तस्कर आबकारी महकमे को धोखा देने नये-नये तरीके ढूंढ रहे हैं। शराब तस्करों ने महुआ लाहन और शराब को डेम के गहरे पानी में छुपा दिया था। जिसका पता लगाकर आबकारी विभाग ने इसे नष्ट किया। बुधवार को आबकारी विभाग के संयुक्त अमले ने कन्हरगांव, काराबोह, कोकट और जमुनिया जेठू में सघन छापामार अभियान छेड़ 6 हजार किलो महुआ लाहन और 100 लीटर शराब बरामद कर 6 प्रकरण दर्ज किये। इस संयुक्त मुहिम के दौरान जमुनिया जेठू निवासी शिवकुमारी और काराबोह निवासी मंगलबती से 10-10 लीटर शराब जप्त कर मामला कायम किया गया। इस कार्यवाही के दौरान एडीईओ अमिताभ त्रिपाठी, बीएल उईके, उमेश मिश्रा, सीमा कश्यप, उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे, जीत धुर्वे, ओमकार सिंग मार्को ,सचिन श्रीवास्तव एवं अन्य आबकारी कर्मी उपस्थित थे। 10 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 5 नए संक्रमित मिले है और साथ ही 6 मरीज़ उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हुए है।इसके बाद मात्र 40 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 11 जुन्नारदेव भाजपा पार्षदों के वार्डो की समस्या और निर्माण कार्यो में उपेक्षा का आरोप लगाकर नगर पालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर सुबह 11 बजे से भाजपा पार्षद दल धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन के भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस की परिषद , अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजपा पार्षदो ने नगर पालिका में जानबूझकर भाजपा पार्षदों के वार्डो में निर्माण कार्य शुरू नही करवाने का आरोप लगाया |इस अवसर पर भाजपा पार्षद शरद कुरोलिया , शंकर सेन , रूपेश विश्वकर्मा , सोनिया कुमरे , सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, वरिष्ठ नेता रमेश सलोडे , पूर्व अन्त्योदय समिति अध्यक्ष विवेक चन्द्रवंशी सहित अन्य ,उपस्थित थे 12 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध और आदिवासियों पर हो रहे शोषण के साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। 13 ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के दिव्यांगो और जरूरतमन्दों को राशन किट देकर मदद की जा रही हैं। संस्था के राशन वितरण वाहन को एसडीएम सत्यम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर संस्था प्रमुख और जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले, पंकज शर्मा ,प्रकाश गौरखेडे, राहुल यमदे,विजय वनकर, अक्षय धूंडे उपस्थित थे। 14 जुन्नरदेव ब्लॉक के ग्राम नवेगांव के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नवेगांव थाना पहुंच कर राट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई की डीजल,पेट्रोल के दाम सरकार कम करे एवं तीन कृषि कानून जल्द वापस लेने सहितलहगडूआ मठाल ढाना के आदिवासी परिवार जो जेल मे हे उन्हें जल्द रिहा करे।जंहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जुन्नारदेव विधानसभा के प्रभारी विकेश शाह,एव क्षेत्रीय अध्यक्ष खेमराज उईके शामिल थे 15 ऑड ईवन फॉर्मूले का उल्लंघन करने वाली दुकानों पर बुधवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही में बुधवार को शहर की एक जूते की दुकान पर 2000 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 39 लोगो पर 3900 रुपये जुर्माना किया गया। इस इस कार्यवाही में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला , नायब तहसीलदार ,थाना प्रभारी, निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी गोपाल कराड़े, धर्मेंद्र माहोरे, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 16 आज पान विक्रेता संघ द्वारा कलेक्टर सौरभ सुमन को ज्ञापन सौंप कर अपनी आर्थिक स्तिथि का हवाला देते हुए बताया कि उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है,इसलिये उन्हें पान ठेले खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।