क्षेत्रीय
20-Apr-2022

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए गोहद में बैठक लेकर गोहद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जल आपूर्ति समस्याओं के संवंध में बैठक कर जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिस्चित रखने के उन्होंने पीएचई को निर्देशित किया की गोहद के ग्रामीण क्षेत्र में हैंडपंप एवं नलजल योजना के माध्यम से जलापूर्ति सुनिस्चित रखें साथ ही आमजन को पानी को लेकर आ रही समस्या का निराकरण करें।कलेक्टर ने कहाँ की गोहद एवं मौ के नगरीय क्षेत्र में पिछले समय में पानी की समस्या आती रही है।इस हेतु पहले से तैयारी कर समस्या ना आये यह सुनिस्चित किया जाये।सीएमओ गोहद एवं मौ द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में जल आपूर्ति सुनिस्चित करने लगातार कार्य कर रहे है।टैंकरों के माध्यम से भी जलआपूर्ति की जा रही है। एसडीओ पीएचई सुश्री मेघा शर्मा द्वारा बताया गया कि जिन ग्रामों में पानी की समस्या संभावित है,हमने उन्हें चिन्हांकित कर उनकी समस्या निराकरण हेतु तैयारी कर ली है। बैठक में विद्युत विभाग को ग्रीष्म ऋतु में बिजली निर्बाध देने के निर्देश भी बैठक में कलेक्टर ने दिए।


खबरें और भी हैं