1 मध्यप्रदेश स्व-सहायता समूह संगठन जिला ईकाई बालाघाट मध्यान्ह भोजन रसोईयां संघ द्वारा हड़ताल के छटवें दिन कालीपुतली चौक में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ महिलाओं ने जमकर नारेबाजी कर रूका हुआ मानदेय शीघ्र प्रदान करने की मांग की। महिलाएं धरना स्थल पर कलेक्टर को बुलाकर मांगों को पूर्ण करने आश्वासन देने की बात पर अड़ी रही। करीब 1 घंटा तक चक्काजाम के बाद सोमवार को कलेक्टर से मांगों को लेकर मिलकर चर्चा करवाने तहसीलदार द्वारा आश्वासन देने पर चक्काजाम समाप्त किया गया। 2 जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढपाले ने आज बालाघाट बस स्टेंड सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर यात्री बसों की आकस्मिक जांच की। जांच के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर यात्री बसों से 8हजार रुपये का चालान का काटा गया है। जांच के दौरान क्षमता से अधिक यात्रियों के पाये जाने पर 4 बसों को जप्त कर परिवहन कार्यालय में एवं एक बस को जप्त कर यातायात थाने में खड़ा कराया गया है। जप्त बसों के परमिट भी जप्त कर लिये गये है। बस में अग्निशामक यंत्र नहीं होने एवं अन्य कमियों के चलते उसका फिटनेस निरस्त कर दिया गया है। 3 देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में बैहर विधायक संजय उईके की अगुवाई मेंउकवा बंद का आह्वान किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा, बैहर विधायक संजय उइके ने बताया कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बेलगाम घोड़े की भाँति रफ्तार पकड़ चुके है जो कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जिससे गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री खरीदने में आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है इसलिए आवश्यक सामानों का दाम कम करने एवं आंख कान बंद कर सो रही सरकार को जगाने के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाल कर बंद का आह्वान किया गया है । 4 लालबर्रा अंतर्गत कांग्रेस कमेटी मंडल खमरिया के तत्वाधान में 20 फरवरी को खमरिया महंगाई के विरोध में बंद रहा। इस दौरान कांग्रेसियों ने खमरिया मुख्यालय में घुमकर दुकानदारों से बंद को समर्थन देने की अपील की थी और दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर बंद को समर्थन दिया इसके चलते दोपहर 2 बजे तक खमरिया पूर्णता बंद रहा। किन्तु लालबर्रा मुख्यालय में बंद का असर पूर्णता विफल रहा और सभी प्रतिष्ठान खुले रहे। 5 लालबर्रा विकासखंड में बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम से प्रभावित होकर लालबर्रा ब्लॉक स्तर के समस्त जेसीबी मालिकों द्वारा स्थानीय विश्राम गृह में शनिवार की दोपहर 12 बजे से जेसीबी युनियन का गठन किया गया । आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए जेसीबी यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष डुलेन्द्र ठाकरे, उपाध्यक्ष जाहिद खान, नीरज पसीने व भीकम पारधी, सचिव प्रशांत चंद्रवार, कोषाध्यक्ष उमेश आश्वले, सह सचिव दिलीप हरिनखेडे को मनोनित किया गया हैं। इस दौरान जेसीबी के संचालन में आ रहीं विभिन्न समस्याओं पर उपस्थितजनों ने विचार विमर्श सांझा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए बाईट - डूलेन्द्र ठाकरे अध्यक्ष जेसीबी यूनियन लालबर्रा 6 एच एम एस आई एवं मानव एकता संस्था के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 18 फरवरी को हुआ जिसमे पहला मैच गर्ल्स नागपुर बनाम गोंदिया के मध्य खेला गया, ये नारी सम्मान के उपलक्ष्य में खेला गया, नारियों को आगे बढ़ने के लिए समाजसेवी नम्रता उपाध्याय महिलाओं की प्रेरणा स्तोत्र रही। 7 जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम लिंगा लोहारा की पहाड़ी पर स्थित वारिस टेकरी, आनंद आश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 से 22 फरवरी तक 3 दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया है जिसके तहत रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है इसी कड़ी में शनिवार को वारिस टेकरी दरगाह से नगर स्थित हक्कू शाह बाबा दरबार तक शाही संदल निकाला गया