क्षेत्रीय
महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को महाराष्ट्र का आब्जर्वर बना कर भेजा है और कमलनाथ महाराज पहुंच चुके हैं वहां कांग्रेस के विधायकों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं । कमलनाथ को महाराष्ट्र का आब्जर्वर बनाए जाने पर भाजपा ने सवालिया निशान खड़े किए हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि जो अपना घर नहीं संभाल पाए वे दूसरे का घर क्या संभालेंगे । भारतीय जनता पार्टी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है ।