क्षेत्रीय
14-Jun-2022

१. चार वर्षों से गर्राटोला पोस्ट ऑफिस में लटका ताला २. सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत दो घायल ३. करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत जनपद पंचायत बिरसा के ग्राम गर्राटोला स्थित पोस्ट ऑफिस में पदस्थ पोस्ट मास्टर के गायब रहने से कार्यालय में चार वर्षों से ताला लटका हुआ है और पोस्ट मास्टर अपनी मर्जी से ड्यूटी निभा रहा है जिसके कारण ग्रामीणजन डाकसेवा के लाभ से वंचित है। इस मामले की emstv की टीम ने ग्राम गर्राटोला का जायजा लिया तो पता चला कि गर्राटोला स्थित पोस्ट ऑफिस में अजय सोनी पोस्ट मास्टर के पद पर पदस्थ है जिसके द्वारा तीन-चार वर्षों से कार्यालय नहीं खोला जा रहा है। जबकि ड्यूटी से नदारत रहकर ४ वर्षों से मुफ्त में ही वेतन दिया जा रहा है। इस संबंध में पोस्ट आफिस बिरसा में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे १० दिन पूर्व ही बिरसा में पदस्थ हुए है और इन १० दिनों में एक बार भी अजय सोनी कार्यालय में नहीं आया है। अजय सोनी की डाक उसके सहयोगी पोस्ट आफिस के कर्मचारी लेकर आते-जाते हैं। बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोहरा जाम थाना निवासी किशोरी की सड़क दुर्घटना में अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलो का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घटना संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल विनय अपनी बहन मोनिका भांजी तनू के साथ बाईक से गांव वापस लौट रहे थे कि रास्ते में पिपरिया के समीप सड़क दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए १०८ ए बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर तनू की मौत होना बताया। थाना कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर २ भटेरा चौकी में घर में सेप्टिक टैंक की मर मत का कार्य करते समय टैंक में लगी मोटर प प के करंट की चपेट में आने से ५८ वर्षीय शिक्षक की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी को मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मृतक किरतसिंह पिता बारेलाल वरकड़े निवासी थुर्रामेटा मंडई थाना बिरसा हाल मुकाम वार्ड नंबर २ भटेरा चौकी के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर १४ जून को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में करीब डेढ़ दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को रक्तदान करने व अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदार एवं सहयोगियों को भी नियमित स्वैच्छिक अवैतनिक रक्तदान करने के लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। इस संबंध में ब्लड बैंक काउंसलर श्यामा घालेकर ने बताया कि १४ जून से १३ जुलाई तक रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है नगर पालिका परिषद मलाजखंड के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला के लिए आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट बालाघाट के सभाकक्ष में सम्पन्न की गई। आरक्षण की कार्यवाही विहित प्राधिकारी बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा द्वारा सम्पन्न कराई गई। कबीर एकता मंच बालाघाट के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी १४ जून को कबीर पंथियों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से सतगुरू कबीर साहेब का प्रकटोत्सव बूढ़ी आईटीआई के समीप मनाया गया। इस अवसर पर वैनगंगा नदी तट पर पौधरोपण किया गया। तत्पश्चात झंडारोहण कर नगर में बाईक रैली निकाली गई जो बूढ़ी आईटीआई के पास से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंच संपन्न हुई।


खबरें और भी हैं