क्षेत्रीय
05-Dec-2021

कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट ओमिक्रान के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं और विदेश से आने वाले प्रत्येक नागरिक पर निगरानी रखी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने लिए विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य है । इसके साथ ही विदेश से आने वाले व्यक्ति को ७ दिन क्वेरंटाईन में रहना होगा । बालाघाट जिले में हाल ही में ५ लोगों के विदेश से आने की सूचना मिली है इन सभी लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट करा लिया गया है। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा बीते ४ दिसम्बर को त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन २०२१-२०२२ की अधिसूचना जारी होते ही एवं आदर्श आचरण संहिता के तत्काल प्रभाव से लागू होते ही लालबर्रा प्रभारी तहसीलदार सतीश चौधरी एवं लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आदर्श आचरण संहिता का अक्षरशः पालन करते हुए ५ दिसम्बर को ४ बजे से लालबर्रा नगर मुख्यालय सहित क्षेत्रान्तर्गत अन्य ग्रमीण अंचलों में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही करते हुए लालबर्रा नगर मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर लगे होर्डिंग्स, फ्लेक्स,बैनर को जप्त कर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही की गयी। लगभग २ वर्षो के उपरांत जबलपुर से नैनपुर तथा नैनपुर से चिरई डोंगरी लोकल ट्रेनों का पुन: परिचालन रेल राज्य मंत्री दानवे साहब पाटिल द्वारा रेल भवन दिल्ली से वीडियो वरच्चुवल शुभारंभ किया गया वही दूसरी ओर केन्द्रिय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा नैनपुर रेलवे स्टेशन मे हरि झंडी दिखाकर नैनपुर चिरई डोंगरी ट्रेन को प्रात: १०.१५ पर नैनपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।


खबरें और भी हैं