1 कोरोना महामारी की विभीषिका को देखते हुए कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा कोरोना कर्फ़्यू की अवधि 3 दिन ओर बढ़ा दी गई है, आपको बता दें, कि पहले कोरोना कर्फ्यू 7 दिनों तक लगाया गया था , जो कल शुक्रवार सुबह 6 बजे तक ही था, लेकिन लगातार बढ़ रहे संक्रमित और बढ़ते मौत के ग्राफ से अब इसे 19 अप्रैल सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिये बढ़ा दिया गया है। गाइड लाइन के तहत प्रतिबंध से कुछ गतिविधियों जैसे शासकीय कार्यालय, दूध बाटने वाले ,मेडिकल स्टोर्स,पेट्रोल पंप,बैंकिंग संस्थान टीकाकरण केंद्र,औद्योगिक इकाई इत्यादि में छूट प्रदान की गई है। 2 कोरोना महामारी के बीच आज सबसे बड़ी राहत देने वाली खबर ये है कि आज मिले संक्रमितों से ज़्यादा आंकड़ा उपचार से ठीक होने वालों का है आज उपचार उपरांत ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या 187 है वही आज 76 नए संक्रमितों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। वही मृत्यु का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है आज भी 27 कोरोना संदिग्धों की मौत हुई है।जिनका अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइंस के तहत किया गया। साथ ही 631सक्रिय कोरोना संक्रमित जिला अस्पताल के आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं। 3 बीते कुछ दिनों से लॉक डाउन होने के बावजूद भी सड़को पर लोगो की आवाजाही दिखाई दे रही थी ईएमएसटीवी द्वारा इसको लेकर खबरे चलाई गई थी, जिसके बाद अब लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने और लॉकडाउन के नियम व शर्तों को ना मानने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए छिंदवाड़ा के पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल आज सड़को पर लोगो को समझाइश देते नज़र आए।।पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से राहगीरों में हड़कंप मचा हुआ है, अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 4 जंहा एक ओर कोरोना महामारी ने लोगो में भय पैदा कर दिया है वही ये कोरोना वारियर्स का साहस नही डिगा पर रही है,ऐसी ही एक कोरोना वारियर जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स विनीता एफाईम है जो कोरोना के संक्रमण को रोकने में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रही है,विनीता पिछले वर्ष से लगता अभी तक कोविड 19 के एचडीयू वार्ड में अपनी जान को जोखिम में डाल कर सेवाएं दे रही है ,इनके घर मे इनके पति संदीप ईफाइम ,इनकी माता जी एवम सास तीनो ही कोरोना संक्रमित है एवं इनकी 14 साल के बेटी के अकेले होने के बाद भी वे निरंतर कार्य कर रही है।एवं संक्रमित मरीजो की देखभाल कर रही है। सीएमएचओ डॉ जी एस चौरसिया ने इनके द्वारा किया जा रहे कार्यों,सेवाभाव एवम सराहनीय कार्य के लिये बधाई प्रेषित की है। 5 इस महामारी में लोगो ने आपदा को अवसर बनाने में और मुनाफा कमाने में कोई कसर नही छोड़ी,जिले में लगातार प्राइवेट अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर मनमाने बिल लोगो को थमाए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी,जिसके बाद आज सीएमएचओ जी सी चौरसिया ने सभी प्राइवेट अस्पताल जिन्हें कोविड के इलाज की परमिशन प्रदान की गई है वे अपने अस्पताल परिसर में बीमारी के उपचार एवं जांच की निर्धारित दरे प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया है,एवं आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई अस्पताल निर्धारित दरों से अधिक की राशि वसूल करता है तो वे इसकी शिकायत सीएमएचओ ऑफिस में कर सकते है। 6 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा इस भीषण आपदा में प्रशासन एवं आम नागरिकों का सहयोग करते हुए निर्णय लिया गया है की संघ द्वारा ज़िला प्रशासन को शनिवार को 100 नग कंपलीट पीपीई किट ,50 नग ऑक्सी मीटर ,50 नग थर्मामीटर सहयोग रूप में दिए जाएँगे एवं 1000 नग मल्टीविटामिन किट जिसमे 15 विटामिन सी , 15 जिनकोविट का वितरण गरीब , मज़दूर , एवं जरूरतमंदो को निशुल्क किया जाएगा साथ ही वेक्सिन लगवाने हेतु सभी को प्रेरित करने के लिए संघ द्वारा व्यापक प्रचार पोस्टर ,बेनर एवं अन्य माध्यमों द्वारा कराया जाएगा। 7 जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा सांसद नकुल नाथ के निर्देशन में स्वयं के व्यय से जुन्नारदेव स्थित वेलफेयर हॉस्पिटल में कोरोना इलाज के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाएं गए हैं lआज एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे और बीएमओ डां आर.आर. सिंह को विधायक जुन्नारदेव सुनील उईके ने यह सारे उपकरण अस्पताल में व्यवस्थित रूप से लगवाकर सुपुर्द किये। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जितेंद्र अग्रवाल, नवीद सिद्दीकी, डॉक्टर रविन्द्र बाथम आदि उपस्थित थे। 8 जुन्नारदेव में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉक डाउन की अवधि को 3 दिन और बढ़ा दिया गया है l जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार नगर में 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा lउक्त आदेश की मुनादी नगर पालिका प्रशासन के सीएमओ सत्येंद्र सालेवार के आदेश से अरविंद राय नगर पालिका कर्मचारी द्वारा प्रत्येक वार्ड में ऐलान किया जा रहा है । 9 आज लॉक डाउन के सातवे दिन भी आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर लालबाग द्वारा स्वर्गीय पिंकी वर्मा की स्मृति शहर में गरीब,असहाय,भिक्षावृति के भरोसे अपनी जीविका चलाने वालों को भोजन के पैकेट वितरित किये गए। अब शहर में इन लोगो के बीच हालात इस तरह से बन चुके है कि भोजन लेने वाले समिति के सदस्यों का बहुत बेसब्री से इंतजार करते है। भोजन वितरण के समय एक मार्मिक दृश्य ने समिति के सदस्यों को झकझोर के रख दिया जब एक बूढ़ी माता में खाने के बजाय पानी के लिये इच्छा जाहिर की,न जाने कितने लोग इस बूढ़ी माता के करीब से होकर चले गए होंगे,लेकिन किसी ने भी इससे खाने पीने के लिए नही पूछा,लेकिन जब मंदिर समिति के सदस्य उसके पास खाना देने के लिए पहुँचे तो उसने रोकर अपना हाल बयां किया। आज महाकाल प्रॉपर्टी के संचालक अक्कू मिश्रा ने समिति को सहयोग प्रदान किया। इस दौरान समिति सदस्य उपस्थित रहे।