क्षेत्रीय
23-Jul-2021

1 प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में दमोह नाका से मदनमहल फ्लाई ओव्हर के निर्माण में हुई प्रगति की तथा समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के चल रहे उपार्जन कार्य की समीक्षा की । बैठक में विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, विनय सक्सेना एवं संजय यादव, जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की अध्यक्ष मनोरमा पटेल, रानू तिवारी एवं जी एस ठाकुर मौजूद थे । प्रभारी मंत्री भार्गव ने बैठक में दमोहनाका-मदनमहल फ्लाई ओव्हर के निर्माण को गति देने यूटिलिटी शिफ्टिंग और भू-अर्जन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । भार्गव ने बैठक में लोक निर्माण विभाग एवं एमपीएसआरडीसी द्वारा जिले के शहरी और निर्माण कार्यों बनाई जा रही सड़कों एवं पुलों के निमार्णाधीन एवं प्रस्तावित कार्यो का ब्यौरा भी लिया ।प्रभारी मंत्री ने बैठक में मूंग और उड़द के उपार्जन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि बिचौलिये इस व्यवस्था का किसी भी तरह अनुचित फायदा न उठा सके इसके पुख्ता इंतजाम किये जायें । 2 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुभारंभ कार्यक्रम एल्गिन अस्पताल के एल्गिन नर्सिंग कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर आरडी डॉ संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया, डॉ दहिया, अधीचक एल्गिन डॉ खरे, प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज अर्चना गायकवाड, आदि मौजूद रहे । इस मौके पर सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित रहे, गर्भवती माताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर वैक्सीनेशन कराना चाहिए।सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा होता है। ऐसे में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। गर्भावस्था में किसी भी समय में लगाया जा सकता है। यदि गर्भवती महिला संक्रमित हो चुकी है तो उसे डिलीवरी के बाद वैक्सीन लगाई जाएगी। 3 थाना रांझी अंतर्गत एक महाकौशल कॉलेज स्टूडेंट्स को दबंग बदमाशों ने आपसी रंजिश के चलते देर रात बीच रास्ते रोक कर चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए। पीडि़त छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है। 4 आयुध निर्माणियों में निगमीकरण के विरोध की आग ठंडा न पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए फेडरेशनों द्वारा लगातार आंदोलन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुरक्षा संस्थानों के प्रमुख तीनों फेडरेशनों ने विरोध सप्ताह मनाए जाने का ऐलान किया है। लिहाजा फेडरेशनों से संबंद्ध यूनियनें विरोध सप्ताह में शामिल हो रही हैं। गत दिवस आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में विरोध सप्ताह के पहले दिन गेट नंबर 7 में प्रदर्शन किया गया था। वहीं आज दूसरे दिन गेट नंबर 4 में काले झंडे लहराए गए। 5 घमापुर थाना अंतर्गत किराए के मकान में शराब बेचने के लिए रखे हुए एक शराब तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने करीब एक लाख की मदिरा जब्त कर, कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि राजेन्द्र शर्मा मुगल पराग न्यू कछियाना के पास अपने किराये के मकान के बाहर आंगन में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां रखे हुए है और बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर, घेराबंदी करते हुए दबिस दी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे बाद में पुलिस ने दबोच लिया। 6 जबलपुर में पति ने पैसों की लालच में महिला को केरोसिन डाल कर जिंदा जला दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और झूठ बोला कि उसने खुद ही आग लगा ली है। महिला की मौत हो गई, लेकिन आठ साल की बेटी ने सबकुछ देखा था। उसने पुलिस को बयान दिए, जिस पर आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया। आरोपी ने ससुर की मौत के बाद सास को पेंशन दिलाने में कोर्ट में मदद की थी। सास को 8 लाख रुपए मिले। इसमें हिस्सा न मिलने पर उसने पत्नी को मार डाला। 7 जबलपुर में 80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत से हड़कंप मच गया है। उसकी मौत के बाद परिवार सहित क्षेत्र के 444 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके बाद अफवाह उड़ गई कि महिला की मौत कोविड के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के चलते हुई है। हालांकि हेल्थ विभाग ने इस अफवाह को खारिज किया। बताया कि कोरोना चेन के तहत 444 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। डेल्टा प्लस वैरिएंट का पता लगाने के लिए जबलपुर और डिंडौरी से कुल 15 सैंपल बुलाए गए थे। इसमें 10 जबलपुर के और 5 डिंडौरी के थे। इसमें से 6 सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं। 8 जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रथम नगरागमन पर भाजपा संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भार्गव ने कार्यालय में नगर एवं ग्रामीण के नवनियुक्त पदाधिकारियों से परिचय किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा पार्टी संगठन एवँ मुख्यमंत्री ने मुझे जबलपुर का प्रभारी मंत्री का दायित्व दिया है आज दो दिवसीय प्रवास में जबलपुर आया हूँ आज आपके द्वारा किये अभिनंदन से अभिभूत हूँ। 9 कृषि उपज मंडी परिसर से आलू-प्याज, हरी सब्जी एवं फल का थोक व्यापार सोमवार 26 जुलाई से वापस सुबह 4 बजे से प्रारम्भ होगा । यह निर्णय एसडीएम आधारताल नमरू शिवाय अरजरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई आलू-प्याज, हरी सब्जी एवं फल व्यापारियों के प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया । कृषि उपज मंडी समिति के प्रभारी सचिव फूलचंद सिंह गौड़ ने बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुये बताया कि कृषि उपज मंडी प्रांगण में सब्जियों एवं फल का थोक कारोबार कोरोना प्रोटोकॉल के निर्धारित नियमों के मुताबिक होगा । मंडी प्रांगण से फल एवं सब्जियों का फुटकर व्यापार पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगा तथा अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी आबंटित दुकान से ही व्यापार का संचालन करेंगे । ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कृषि उपज मंडी परिसर से आलू-प्याज, हरी सब्जी एवं फल का थोक व्यापार रात्रि काल में संचालित किया जा रहा था ।


खबरें और भी हैं