क्षेत्रीय
14-Dec-2021

जबलपुर लाइव जबलपुर में "सांसद खेल महोत्सव 2022" का आयोजन 12 जनवरी से 23 जनवरी को होने जा रहा है सांसद राकेश सिंह ने सांसद खेल महोत्सव के सम्बन्ध में बताया की प्रधानमंत्री के निर्देश पर इन खेलो का आयोजन किया जा रहा है 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती से शुरू होकर 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक विभिन्न खेलो का आयोजन जबलपुर में किया जाएगा। सांसद ने कहा की सामाजिक संरचना में टीम वर्क की महत्त्वता और उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से जीवन में खेल का अतिमहत्व है। भारत के पारम्परिक खेल कम खर्च में शारीरिक मानसिक विकास में कारगर साबित हुए है नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगो पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया गया। वाजपेयी कम्पाउंड सदर में रहने वाले ईश्वानन्द स्वामी नामक व्यक्ति ने केंट थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे बताया है की उसने अपने मित्र कपिल के माध्यम से भोपाल निवासी पूरनसिंह इन्दोरिया को रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखो रुपये दिए। रुपये देने के बाद भी आरोपी कपिल और पूरणसिंह ने उसे नौकरी नहीं दिलाई और उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है। पिछले दिनों एक नाबालिक स्कूली छात्रा ने मनचलो से तंग आकर आत्म हत्या कर ली थी। छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद से रांझी क्षेत्र सहित जबलपुर के लोगो में आक्रोश देखा जा रहा है। छात्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए रांझी के दर्शन चौक से मस्ताना चौक तक लोगो ने केंडल मार्च निकाला। केंडल मार्च में सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया और केंडल जलाकर छात्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। केंडल मार्च में शामिल लोगो ने आरोपियों पर कड़ी कड़ी कार्यवाही की मांग की है। अधारताल थाना अंतर्गत गौतम नगर बगीचा में रविवार की शाम रंजिश में हुई झड़प के दौरान हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर 28 वर्षीय आशीष केवट को मौत के घाट उतार दिया । वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए । जिसके बाद परिजनों ने आनन - फानन में लहूलुहान युवक को मेडिकल में भर्ती किया ; जहां इलाज के दौरान चंद घंटों में ही युवक ने दम तोड़ दिया | युवक की मौत के बाद अधारताल पुलिस के पास पहुंचे परिजनों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जबलपुर बिजिली ठेकेदार अपने किये गए कार्यो के लंबित भुगतान को लेकर लगातार बीस दिनों से जबलपुर विद्युत मंडल के कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे है वही भुगतान न होने के चलते बिजिली ठेकेदारों ने सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है साथ ही आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बिजली ठेकेदारों ने बहिस्कार की बात कही है, वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने नई उपलब्धि हासिल की है. उसने समय से पहले ही टारगेट पूरा कर लिया और अब उसके ट्रैक्स पर केवल इलेक्ट्रिक इंजिन ही दौड़ेंगे. इससे रेल यात्रियों को तो आसानी होगी ही, साथ ही रेलवे का समय और पर्यावरण भी बचेगा. दरअसल, पश्चिम मध्य रेल ने अपने पूरे रेल ट्रैक का सौ फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन कर लिया है. ये उपलब्धि हासिल करने के बाद WCR एक और काम कर रहा है. वह अपने परिक्षेत्र की साइडिंगों को भी इलेक्ट्रिफिफाई कर रहा है. इससे उद्योगों को आसानी होगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा. पश्चिम मध्य रेल ने अपने पूरे रेल ट्रैक का 100% इलेक्ट्रिफिकेशन कर लिया है. उसने यह टारगेट समय से पहले ही हासिल कर लिया. पूरा इलेक्ट्रिफिकेशन होने से ट्रेन के आसानी से चलने के साथ-साथ खर्च में भी भारी बचत हुई


खबरें और भी हैं