चंबल क्षेत्र यूं तो डकैतों के नाम से जाना जाता था, मगर चंबल क्षेत्र में भिंड और यहां के युवा हर क्षेत्र में अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। चाहे वो शिक्षा,खेल की बात हो या अदाकारी की ऐसे ही विक्रम सिंह राजावत जो कि युवा एक्टर हैं और भिंड जिले के छोटे से डमनापुरा गांव से निकलकर उन्होंने एक्टिंग की दम पर मुंबई तक का सफर हासिल किया। वे कई फिल्मों में और सीरियल में संजय मिश्रा, आलिया भट्ट, राजपाल यादव, शाहरुख खान जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। विक्रम सिंह ने कहा कि भिंड किसी समय डाकुओं के नाम से बदनाम हुआ करता था यहां के युवा हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं मुंबई से फिल्मी दुनिया के सितारे शूटिंग के लिए भिंड जैसे स्थान को पसंद कर रहे हैं। विक्रम सिंह भिंड के गोहद में कटहल फिल्म की शूटिंग करने के लिए आए थे।