क्षेत्रीय
03-Mar-2021

विनीत शर्मा व राजेश शर्मा (पत्रकार) के पिताजी श्री आर डी शर्मा इछावर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले रिटायर्ड व्याख्याता आर डी शर्मा का 90 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया आर डी शर्मा का 90 वर्ष की आयु में बुधवार को सुबह 7:00 बजे निधन हो गया स्वर्गीय श्री शर्मा लंबे समय तक एक्सीलेंस स्कूल इछावर में पदस्थ रहे वाह इछावर नगर पूरे क्षेत्र में आपके पढ़ाई हुए छात्राएं देश के विभिन्न शहरों में शासकीय भाषा की संस्थाओं में सेवाएं दी। श्री शर्मा लगातार छात्रों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते थे। इछावर नगर में जैसे ही यह खबर लगी समूचे नगर में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे और उनको को श्रद्धा सुमन अर्पित कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार 4.00 बजे किया गया।


खबरें और भी हैं