क्षेत्रीय
24-May-2022

१. युवती को नौकरी का प्रलोभन देकर बना लिया अश्लील वीडियो रूपए एठने के बाद वीडियो वायरल करने की दी जा रही धमकी २. निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हुई संपन्न बालाघाट नपा में ओबीसी वर्ग के लिए बढ़े 3 वार्ड 17 महिला आरक्षित ३. पंचायत सदस्य तथा जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण कल बालाघाट जिले में चिटफंड कम्पनी की बाढ़ आ जाने से कई लोग इस जाल मे फसकर अपने लाखो रूपए गवाते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि गत दिनों जिले के लांजी क्षेत्र मे एक का डबल करने का मामला के बाद अब भरवेली के ग्राम आवलाझरी मे स्थित एक चिटफंड कम्पनी ए सी एच के नाम से संचालित की जाने वाली कम्पनी मे जाब के नाम से लोगो को ठगने का काम किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीडि़ताओं के द्वारा भरवेली थाने मे दर्ज कराई गई। इस संबध में पीडि़ता ने बताया कि आरोपी वसुंधरा मेश्राम का मुझे फोन आया था। और कहा की अगर जॉब की जरूरत हो तो कल मुझे आवालाझरी के ए सी एच आफिस में 2500 रूपये लेकर आओ जो की फार्म की फीस है । जिसके बाद इंटरव्यू लिया गया फिर सुरेंद्र केवट और विवेक पांडे ने मुझे 5 हजार रूपए देने को कहा और डेढ़ महीने बाद वापस करने का आश्वासन दिए और कहा २० हजार सैलरी दी जाएगी। उसके बाद ३ महीने तक कोई भी पैसे नहीं दिए गए और पीडि़ता को अत्यधिक तनाव देने लगे फेक आईडी बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दीया। 2 उच्च न्यायालय द्वारा निकाय व पचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ कराने का फैसला आने के बाद निकाय चुनाव के लिए वर्ष २०२० में कराया गया आरक्षण प्रक्रिया को 24 मई को पुन: वार्डो का आरक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न कराया गया। जिसमें बालाघाट, वारासिवनी नगरपालिका कटंगी एवं लांजी नगर पंचायत की ओबीसी वर्ग को लेकर आरक्षण प्रक्रिया कराई गई। इसमें २०२० में बालाघाट नपा में ३३ वार्डो में 8 वार्ड ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित थे एससी वर्ग के लिए ३ एवं एसटी वर्ग के लिए २ वार्ड व अन्य सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था जिसमें आरक्षण 50 प्रतिशत करने के आदेश के तहत ओबीसी वर्ग के ३ वार्डो को और बढ़ाया गया इस तरह अब ३३ में से ११ वार्ड ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हो गये है जिसमें 6 वार्ड ओबीसी महिला व 5 वार्ड ओबीसी मुक्त के लिए आरक्षित किया गया है। कुल ३३ वार्डो के लिए 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है इस तरह नपा में महिलाओं का दबदबा रहेगा। वारासिवनी नपा में पूर्व की तरह ही सभी 15 वार्डो का आरक्षण यथावत है। इस दौरान कुछ वार्डो में उपस्थित जनों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है। 3 बालाघाट। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में 25 मई को दोपहर ११ बजे से जिले की सभी ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। आरक्षण के आशय की जारी सूचना के अनुसार पंच-सरपंच जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष के पदों का अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं हेतु आरक्षण किया जाना है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के बालाघाट शहरी क्षेत्र और लालबर्रा में आयोग अध्यक्ष और विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा लाये गये करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने किया। प्रमुख रूप से 11 करोड़ रूपये की लागत से बालाघाट नगर के विभिन्न वार्डो में किये जाने वाले विकास कार्य, 872 लाख रूपये की लागत से जयस्तम्भ चौक से गर्रा चौक तक मुख्य मार्ग की टू-लेन सड़क, 26 करोड़ से निर्मित होने वाले सर्राठी जलाशय के नहर लाईनिंग कार्य, गौरव पथ जयस्तंभ-डॉ. आंबेडकर चौक-काली पुतली चौक-मोती तालाब चौक-पॉलिटेक्निक कॉलेज चौक-मोती तालाब चौक से राधाकृष्णन स्कूल से रेलवे लाईन तक लगभग ३ किलोमीटर के लंबे 415.91 लाख रूपये की लागत से बनने वाले गौरव पथ एवं 304 लाख की लागत से नवनिर्मित जिला पंचायत भवन का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया आधुनिक युग में जहां बिजली गुल हो जाने पर शहर के लोग 5 मिनट भी बिजली के बिना नहीं रह पाते है वहीं शहर मुयालय से सटी ग्राम पंचायत कोसमी के वार्ड नंबर ११ शिवाजी नगर के रहवासी करीब १०-१५ वर्षो से बिना बिजली के चिराग और लालटेन की रोशनी में जीवन यापन कर रहे है। मंगलवार को रहवासियों ने ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गगन नगपुरे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच बिजली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान गगन नगपुरे ने कहा कि पूर्व में कई बार रहवासियों द्वारा बिजली की सुविधा किये जाने शासन-प्रशासन से मांग की गई लेकिन अब तक बिजली सुविधा नहीं दी गई जिससे इस भीषण गर्मी में बिना पंखा और बिजली के रहवासी मजबूरी में रह रहे है। शीघ्र ही बिजली की सुविधा नहीं की जाती तो आंदोलन करने रहवासियों को बाध्य होना पड़ेगा। जिला कोटवार संघ ने अपनी लंबित दो सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को स्थानीय बस स्टैण्ड मैदान में धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने पहुंचे कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाये या वर्तमान में कलेक्टर रेट पर मानदेय प्रदान किया जाए और जो जमीन मालगुजार के समय कोटवारों को दी गई है उसका मालिकाना हक प्रदान किया जाए। मांग पूरी नहीं होने पर 25 मई से जिले के सभी तहसील मुयालयों में बेमियादी हड़ताल किया जाएगा। इस दौरान जिले भर के कोटवार शामिल रहे। जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम कावेली से वन ग्राम सर्रा तक मुयमंत्री सड़क को परिवर्तित कर प्रधानमंत्री सड़क डामरीकरण करने की मांग को लेकर ग्राम कावेली और सर्रा के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीण सरपंच प्रतिनिधि नवीन चौधरी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा कि कावेली से सर्रा तक मुयमंत्री सड़क का निर्माण 6 वर्ष पूर्व किया गया था जो वर्तमान में पूरी तरह जर्जर हो गई है जिससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर निकल गये है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल डामरीकरण सड़क का निर्माण किया जाए।


खबरें और भी हैं