क्षेत्रीय
15-Apr-2021

मप्र के शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड- आईसीयू में भर्ती एक मरीज सुरेंद्र शर्मा की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया, इनका आरोप था कि कोविड- आईसीयू में तैनात स्टाफ़ व डॉक्टरों ने रात के समय सुरेन्द्र शर्मा को जो आक्सीजन लगा हुआ था उसे हटा दिया था जिसके चलते सुरेंद्र शर्मा की मौत हुई है, मृतक के परिजनों की मांग थी कि कोविड- आईसीयू में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की पड़ताल कर आरोपी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद ही वह मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए जाने देंगे, मामला बिगड़ता देख मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक द्वारा तीन सदस्यी डॉक्टरों की एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम 48 घण्टे के भीतर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौपेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि कोविड-19 वार्ड में मरीज की ऑक्सीजन जानबूझकर निकाली गई। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बीमार मरीज की ऑक्सीजन हटा रहा है। अब पूरे मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या रहा है।


खबरें और भी हैं