क्षेत्रीय
13-Feb-2023

MP के रीवा में विकास यात्रा के दौरान त्योंथर से BJP विधायक श्यामलाल द्विवेदी थोड़ी देर के लिए सपेरे बन गए। विधायक द्विवेदी ने गले में सांप डाला और बीन बजाने लगे। विकास यात्रा के मंच पर विधायक का ये अंदाज देख सामने बैठी भीड़ ने खूब तालियां बजाईं। विधायक का VIDEO 12 फरवरी रविवार का बताया जा रहा है। जब त्योंथर विधायक श्यामलाल भी क्षेत्र में निकल रही विकास यात्रा में शामिल हुए। वे दोपहर में पटहट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और यहां लोगों को संबोधित किया।


खबरें और भी हैं