1 जुन्नारदेव तहसील के डुंगरिया चैकी अंतर्गत ग्राम निमढाना में दमुआ जुन्नारदेव रोड पर दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई द्य बाइक सवार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें गौरव नागवंशी पिता शामराव 21 वर्ष ,दीपांश पन्दराम पिता कृष्णा 21 वर्ष, राहुल पिता भैयालाल उम्र 20 वर्ष, सभी निवासी ग्राम करैया की घटना स्थल पर मौत हो गई द्य जुन्नारदेव पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराने के बाद तीनों शवों को उनके घर पहुचाया गया। 2 परासिया तहसील के बड़कुही में आज एक घर मे घरेलू उपयोग का सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चैकी के सामने नगर पालिका की नई बिल्डिंग के बाजू में एक घर में सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसकी सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड के अमले ने मौके में आग को काबू किया, जिससे अभी किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नही हुई है। 3 शनिवार के दिन छिन्दवाड़ा नगर सहित पूरे जिले में टीकाकरण को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।नगर के 27 सेंटरों में 9 हजार 2 सौ से अधिक नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाए गए वहीं पूरे जिले में लगभग 40 हजार नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। 4 नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 98 प्रकरण में 3,12,96990ध्-रूपये एव चेक वाउन्स के 98 प्रकरणो मे अवार्ड पारित किये गये। इस प्रकार न्यायालयों में लंबित कुल 573 प्रकरणों मे दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर राजीनामा किया जाकर अतिम निराकरण किया गया इसी प्रकार बैंको , नगरपालिका, विद्युत विभाग के प्रिलिटिगेशन के 487 प्रकरणो मे 46,07,434 की राशि की वसूली की गई जिसमें विभागो द्वारा आकर्षक छूट का लाभ पक्षकारों को दिया गया। 5 भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने कहा है कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनी है पिछड़ी जातियों और उनके जनप्रतिनिधियों को सम्मान मिला है। केंद्र में इस समय पिछड़ा वर्ग के २७ सांसदों को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार माना है। एक प्रेस कांफे्रंस में उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में देश में 15 प्रधानमंत्री हुए। मध्यवर्ती सरकारें तो जाति के आधार पर बनी किंतु किसी भी सरकार ने देश के अंदर रहने वाले पिछड़ा वर्ग समाज की चिंता नही की। 6 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी सी चैरसिया द्वारा आज परासिया विकासखंड के ग्राम रिधोरा वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। वैक्सीनेशन निरीक्षण के दौरान जिला मीडिया अधिकारी डॉक्टर प्रमोद वासनिक मौजूद रहे। 7 स्थानीय पाटाढाना में कोरोना वेक्सीनेशन के लिये कैम्प का आयोजन किया गया,जंहा स्थानीय निवासियों में वेक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखा गया,कैम्प के आयोजन में व्यवस्थाओ में पूर्व पार्षद जागेन्द्र अलडक एवं साथियों का योगदान रहा। 8 हम फाउंडेशन की जिला स्तरीय कार्यशाला परासिया रोड स्तिथ अपनी रसोई में सम्पन्न हुई जिसमें सत्येन्द्र ठाकुर को हम फाउंडेशन भारत द्वारा सर्वश्रेष्ठ समाजसेवा के लिये स्वामी विवेकानंद अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया । उक्त कार्यशाला हम फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. निशिकांत चैधरी के मुख्य आतिथ्य में एवम केपी राही’(सेवानिवृत्त आईएएस) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर हम फाउंडेशन के जिला महामंत्री संजय जैन , संरक्षक मुकुल सोनी,के साथ पदाधिकारी उपस्थित रहे 9 भारतीय कलचुरि संवर्गीय मध्य प्रदेश महिला समिति जिला छिंदवाड़ा की नई कार्यकारिणी का गठन एवं शपथग्रहण मध्यप्रदेश की कार्यवाहक अध्यक्ष मीना शिवहरे , एवं राष्ट्रीय महासचिव आशा राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।नई कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष- चित्रा चैकसे , उपाध्यक्ष -प्रीति सूर्यवंशी, सचिव-संध्या माहोरे, कोषाध्यक्ष-साधना सूर्यवंशी , वार्ड अध्यक्ष-सविता राय, मीडिया प्रभारी-शोभा सूर्यवंशी को बनाया गया। 10 जुन्नारदेव अपर जिला न्यायाधीशध्सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नारदेव अंतर्गत नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। सोमप्रभा चैहान, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्अध्यक्ष, की प्रमुख उपस्थिति में दीप प्रज्वलय कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। नेशनल लोक अदालत में सत्र न्यायाधीश श्रीमति सोमप्रभा चैहान द्वारा एक भूमि संबंधी विवाद का प्रकरण में समझौता कराया स साथ ही न्यायालय में सुधा पाण्डेय, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग - 2 द्वारा एक प्रकरण में तलाक की स्थिति में पहुचे पति-पत्नी के बीच समझौता हुआ 11 दमुआ में कालरी प्रबंधक आर एस पवार ने राखीकोल कालरी के व्यर्थ खाली पडे लोहे के सारे खम्बो को निकालकर स्टोर परिसर मे जमा करने का आदेश जारी कर टैन्डर आवंन्टित किया था। जहां ठेकेदार उमेश गुप्ता द्वारा इस आदेश को माध्यम बनाकर सीमित दायरे के बाहर के भी पाइप व खम्बे को काटा जाने लगा।इस बात से खिन्न होकर कालरी के कर्मचारीयो ने कालरी प्रबंधक समेत कार्य का जिम्मे लेने वाले ठेकेदार कि मनमानी का जमकर विरोध किया है। 12 दमुआ सामुदायिक भवन के सामने परिसर से लगी रामकली पत्नी प्रताप के कब्जे वाली सरकारी जमीन पर यह कहते हुए आपत्ति जताई कि इस स्थान पर उनका आस्था स्थल हैद्यसंबंधित मामले को गोंडवाना महासभा के पदाधिकारियों रामशा परतेती और कृष्णा धुर्वे ने न्यायालय नायब तहसीलदार में लगाया द्ययहाँ से माल जमादार को संबोधित कब्जा वारंट भी जारी हो गया था, शुक्रवार को अतिक्रमण कार्यवाही लटकता देख, गोंडवाना महासभा कार्यकर्ताओ ने सारणी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया। 13 शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौसर के द्वारा बढ़े हुए बिजली बिलों को वापस लेने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम पर संभागीय अनुविभागीय अधिकारी म.प्र.वि.वि.क. सौसर को ज्ञापन सौंपकर सोपा, इस दौरान विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया.. 14 छिन्दवाड़ा में विगत 57 वर्षों से धर्म सेतु के रूप में श्रीरामचरितमानस के सार को साप्ताहिक मानसपाठ कार्यक्रम के माध्यम से प्रति शनिवार को घरों घर करने वाले श्री विद्यार्थी रामायण मंडल के रामायण पाठ का समापन सह पुनः आरम्भ का कार्यक्रम मंडल के सीमित सदस्यों की उपस्थिति में छोटी बाजार बाडा के श्रीराममंदिर में पूर्ण विधि विधान ओर धार्मिक परंपरा अनुसार सम्पन्न हुआ । हवन पूर्णाहुति के साथ मण्डल के सभी सदस्यो ने प्रभु श्री से वैश्विक कोरोना महामारी से विश्व को मुक्ति दिलाने की कामना के साथ विश्व के कल्याण की प्रार्थना की।