क्षेत्रीय
23-May-2021

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गई है। कमल नाथ कोरोना को लेकर विवादास्पद बयान देकर फस गए हैं। कमलनाथ ने वैश्विक महामारी को इंडियन कोरोना बताया था। BJP विधायकों की शिकायत पर क्राइम ब्रांच भोपाल ने रविवार रात कमलनाथ के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। BJP विधायकों ने शिकायत में कहा है कि कमलनाथ ने देश के सम्मान में चोट पहुंचाई है। उनका ऐसा बयान राष्ट्रद्रोह के समान है। कमल नाथ के कारण देश की छवि धूमिल हुई है। शिकायत करने वालों में मंत्री विश्वास सारंग के अलावा विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत अन्य नेता शामिल थे।


खबरें और भी हैं