1 जिले में चिताओं में जलते हुए शवो की गिनती नही हो पा रही है। मंगलवार को कोरोनॉ गाईडलाईन के अंतर्गत 49 शवो का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें अकेले 13 लिंगा के मोक्ष धाम में ही शव जलाए गए। हालाकि शाषन के रिकार्ड में आज भी 2 ही मौतें दर्ज हुई है। संक्रमण के कारण 65 लोग फिर पाजीटिव हो गए। जबकि 76 की ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।जानकारी के अनुसार अभी भी 492 सक्रिय पॉजिटिव है। 685 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी शेष है। 2 परासिया पुलिस के द्वारा अंकित राय पिता राजेंद्र राय 25 साल निवासी चौकी मोहल्ला परासिया का आईपीएल के मैच मे रन, बाल, और टीम की जीत हार पर रूपये का दाव लगाकर सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया। जिसके पास से सट्टे की हिसाब की डायरी, एक मोबाइल, एक पेन, 7800 रूपये नगद मिले जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर पूछताछ की गई जो आरोपी ने अपने नागपुर निवासी सुमित राय की दी हुई लाइन से सट्टा खिलाना बताया जो सुमित राय को भी प्रकरण मे आरोपी बनाया गया है l 3 बढ़ते हुए कोरोनॉ संक्रमण के चलते अब जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं भी बौनी साबित हो रही है ऐसे में अस्पताल में इलाज भी कई मरीजों के लिए जानलेवा सिद्ध हो रहे है । जिन तरीको को घरों में करने की सलाह दी जाती है उन्हें जिला अस्पताल पहुचकर मरीजों के परिजनों को करना पड़ रहा है। हाल ही में हर्रई के एक मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पर न तो ऑक्सीजन मिल सका और न ही, उसे बेड उपलब्ध हो सका। जिसके बाद वह मरीज आखरी सांसे गिनते हुए चल बसा। 4 स्थानीय राम मंदिर छोटी बाजार में सत्य धर्म मंडल श्री राम मंदिर समिति के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव सादगी एवं शासन प्रशासन के निर्देशानुसार मनाया जायेगा। मंडल प्रवक्ता कृष्णा सेठिया ने बताया कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन है गंभीर महामारी के कारण मंदिर के पट भी बंद है कल राम नवमी में भगवान का जन्मोत्सव सादगी से मनाया जायेगा। जिसमे सुबह 7 बजे मंत्रोच्चरणों के साथ झंडा वंदन होगा और सुबह 11.30 बजे भगवान का पूजन अर्चन कर जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा दोपहर 12 बजे जन्म के बाद भगवान की आरती की जायेगी इस बार मंदिर में भगवान की महाआरती केवल मंदिर पुजारी नन्दकिशोर शास्त्री जी के द्वारा 108 दीपों से की जायेगी जिसका लाइव प्रसारण राम मंदिर छोटी बाजार के ऑफिसियल इंस्ट्राग्राम पेज पर दोपहर 12 बजे से होगा । जबकि हिंदू उत्सव समिति 21 अप्रैल दिन बुधवार को राम नवमी के अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के प्रमुख सदस्य चार फाटक स्थित संतोषी माता मंदिर में एकत्रित होकर दोपहर 12:00 बजे भगवान राम दरबार की अष्ट धातु से बनी भव्य प्रतिमाओं का पूजन अर्चन कर आरती करेंगे । 5 शहर में लकड़ाऊन का असर अब सब्जियों और फलों में दिखने लगा है, प्रत्येक सब्जी व फल 20 से 25 प्रतिशत तक अधिक दामो में बेचे जा रहे है जबकि नीबू अदरक आउट ऑफ स्टॉक हो रहे है। प्याज व लहसुन भी महंगी हो रही है । बताया जा रहा है कि जिन सब्जियों से कोरोनॉ का इलाज वायरल होता है वे सब्जियां या तो महंगी हो जा रही है या बाजार से गायब। नीबू की 2 बूंद नाक में डालने के मैसेज वायरल होने के बाद अब नीबू भी काफी महंगा बिकने लगा। 6 कोरोना संक्रमण की रोकथाम और मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर सौसर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण चाके के द्वारा नपा परिषद सभागृह में मंगलवार को अष्टमी पर हवन और पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के सभी सदस्यों पार्षद एवं सभापति गणों के द्वारा मां जगत जननी से कोरोनावायरस से जल्द समाप्त करने और कोरोणा से पीड़ित सभी मरीजों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ देने को लेकर महा आरती और प्रार्थना भी की गई। हवन में आहुतियां डाली गई इस दौरान विधायक विजय चौरे, पूर्व विधायक नाना मोहड़, नगर पालिका सभापति पवन सरोदे, नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र सिंह के अलावा नगर पालिका का स्टाफ आदि उपस्थित थे। 7 सौसर विधायक विजय चौरे ने मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र के केयर सेंटर में भर्ती कोरोना से पीड़ित मरीजों से मुलाकात की,विधायक विजय चौरे के द्वारा पीपीटी किट पहनकर कोरोना संक्रमित वार्ड में पहुंचकर प्रत्येक मरीज से चर्चा करते हुए उनका हालचाल जाना साथ उनका मनोबल बढ़ाया,इस दौरान बीएमओ डॉ एनके शास्त्री , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुनील भांगे प्रमुखता से उपस्थित थे 8 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के अंतर्गत 16 मई को शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये आयोजित परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है । जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी की प्राचार्य वी.एस.जोशी ने बताया कि पुननिर्धारित तिथि, चयन परीक्षा की तिथि से कम से कम 15 दिन पूर्व अधिसूचित की जायेगी । 9 चित्रकूट काम्प्लेक्स निवासी मार्कफेड से सेवा निवृत्त अमित पथे और धवल पथे की माताजी श्रीमती जयश्री पथे का अल्प बिमारी (कोविड) के पश्चात कल प्रातः निधन हो गया । जिनका अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के तहत परतला मोक्षधाम में किया गया। 10 वही एक अन्य संक्रमित पत्रकार की भी मौत ऑक्सीजन की कमी से हो गई। पत्रकार युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। 11 जुन्नारदेव नगर पालिका प्रशासन द्वारा दो अप्रैल से आज तक कोविड-19 के तहत 50 मृत्य लोगों का अंतिम संस्कार किया गया | जिसकी संपूर्ण व्यवस्था नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा सीएमओ सत्येंद्र सालेवार, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू के मार्गदर्शन में किया गया |जुन्नारदेव नगर में 12 वार्ड कंटेनमेंट जोन है |जिसके 20 घरों में 26 लोग ओम आइसोलेशन में है | इसे देखते हुए संपूर्ण नगर को सैनिटाइजिंग नगरपलिका द्वारा किया जा रहा है| 12 20अप्रैल से जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडबैल के निर्देशानुसार व डॉ सीमा बेले के मार्गदर्शन मे शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय मोरडोन्गरी द्वारा पाण्ढुर्णा नगर के कोविड पॉजिटिव होम आयसोलेट व्यक्तियो को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व परिवार के सदस्य के उन्नत स्वास्थ्य हेतु आयुर्वेदिक काढा(त्रिकटू)चूर्ण का वितरण किया जा रहा है ।साथ ही योग ,प्राणायाम,ध्यान व आसन करने की सलाह भी दी जा रही है ।औषधी विवरण ललित कारसर्पे, संगीता भलावी कर रहे है।। 13 जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों के पंजीकृत किसानों से 14 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से खरीदी का कार्य जारी है । इन उपार्जन केन्द्रों में शासन के प्राप्त निर्देशानुसार 27 मार्च से 20 अप्रैल तक कुल 14607 पंजीकृत किसानों में से 7887 किसानों को चना, मसूर व सरसों की खरीदी के लिये एसएमएस एवं दूरभाष पर संपर्क कर विक्रय की सूचना दी गई । एसएमएस एवं फोन पर संपर्क करने के बाद उपार्जन केन्द्रों में 19 अप्रैल तक पहुंचे 150 किसानों से 2036 क्विंटल चना की खरीदी की गई है । 14 बैंकों के द्वारा वैसे भी परिसर के बाहर व्यवस्था बनाने में अक्सर ही लापरवाही की जाती रही है प्रबन्धन सिर्फ बैंक के अंदर ही डिस्टेसिंग का पालन करवाने में रुचि दिखाता रहा है और अब कई बैंकों के एटीएम में रखे जाने वाले सेनेटाइजर भी रखने बन्द कर दिए गए है। ऐसे में स्थितियां और भी गम्भीर हो सकती है।