क्षेत्रीय
विकराल कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं । प्रदेशभर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 2 सूत्री मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं । सोमवार को राजधानी भोपाल के जिला अस्पताल के बाहर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि कैबिनेट से आदेश मंजूर होने के बावजूद भी सामान्य प्रशासन विभाग के कुछ अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही है । जबकि स्वास्थ्य कर्मचारी विकराल कोरोना संकट के बीच भी अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार काम कर रहे हैं ।