1 कटंगी क्षेत्र के अंतर्गत लुहारी धान उपार्जन केंद्र का आज नायब तहसीलदार कटंगी द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 11 ढेर में रखी 650 क्विंटल अमानक धान को जप्त किया गया है । नायब तहसीलदार कटंगी आकाश दीप नामदेव के अनुसार जप्त की गई अमानक धान बिना एसएमएस वाले किसानों का था जिसे समिति प्रभारी सुनील साहू द्वारा समिति प्रांगण में रखवाया गया था ।उन्होंने बताया कि अमानक धान की जप्ती बनाकर समिति कर्मचारी कैलाश यादव की सुपुर्दगी में दिया गया है । कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक मुकेश ठाकुर, पटवारी मुकेश तिवारी एवम् स्टाफ मौजूद था। 2 प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का आज सुबह इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन हुआ। इस अवसर पर केंट विधायक अशोक रोहाणी ने उनसे रादुविवि के छात्रों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की और छात्रों की समस्या पर उनका ध्यान आकर्षित करवाया। 3 प्रदेश के पहले नगर निगम का तमगा रखने वाले जबलपुर महापौर का पद अनारक्षित घोषित हुआ है। इसके साथ ही शहर का राजनीतिक तापमान भी बढ़ गया। भाजपा-कांग्रेस की ओर से महापौर पद के लिए दावेदारों की लंबी सूची है। सभी के अपने दावे और तर्क हैं। हालांकि पिछले 16 वर्षों से जबलपुर नगर निगम भाजपा का मजबूत गढ़ बना हुआ है। कांग्रेस के आखिरी महापौर विश्वनाथ दुबे थे। 2004 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद उनके इस्तीफा देने के बाद फिर कोई दूसरा टक्कर नहीं दे पाया। नगर निगम सीमा के 79 वार्डों का आरक्षण पहले ही हो चुका है। इस बाद सदन में 40 महिला पार्षद दिखेंगी। पिछले महापौर चुनाव में भाजपा की डॉ. स्वाति सदानंद गोडबोले ने रिकॉर्ड 85 हजार 491 मतों से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस की गीता शरत तिवारी को मिले दो लाख 12 हजार 942 मतों की तुलना में भाजपा प्रत्याशी को दो लाख 98 हजार 433 मत मिले थे। वहीं, सदन में भी भाजपा को बहुमत मिला था। 79 वार्डों में भाजपा के 42 पार्षद चुने गए थे। कांग्रेस के 29, निर्दलीय 6 और शिवसेना के दो पार्षद चुने गए थे। 4 बरेला स्थित पंडित राम शंकर बन्नी लाल पाठक शासकीय महाविद्यालय बरेला नवीन भवन का लोकार्पण डॉ मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किया गया जिसमें पनागर विधानसभा के विधायक सुशील तिवारी एवं विधायक अशोक रोहाणी उपस्थित रहे। 5 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा के अनुरूप खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज मंगलवार को जिले में बड़ी कार्यवाही कर चार दुकानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। सील की गई चारों दुकानों से लिये गये खाद्य पदार्थों के सेम्पल अमानक पाये गये थे। इस वजह से इन पर जुर्माना अधिरोपित किया गया था। जिसे दुकान संचालकों द्वारा अभी तक जमा नहीं किया गया था। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज सील की गई चार दुकानों में होमसाइंस कॉलेज रोड स्थित पापुलर फ्रेश मोमोज, नेपियर टाउन स्थित पवन इंटर प्राइजेज, महानद्दा स्थित बीकानेर स्वीट्स एवं कांचघर स्थित प्रेम आहूजा का प्रतिष्ठान शामिल है। पापुलर फ्रेश मोमोज पर अमानक पनीर, बीकानेर स्वीट्स पर मिथ्याछाप चकली एवं बिस्किट, पवन इंटरप्राइजेज को अमानक धनिया एवं मिर्च तथा प्रेम आहूजा के प्रतिष्ठान पर मिथ्याछाप चायपत्ती का विेेक्रय करने पर जुर्माना अधिरोपित किया गया था। इन चार दुकानों को मिलाकर जबलपुर में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत पिछले एक माह के दौरान आठ दुकानें सील की जा चुकी हैं। 6. नए साल में जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस बदले समय और ज्यादा बर्थ वाली आधुनिक एलएचबी कोचों के साथ चलेगी, जिसके लिए जबलपुर रेल मंडल में तैयारियाँ की जा रही हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि ट्रेन नं. 02181 गोंडवाना एक्सप्रेस नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से दोपहर 3 बजे के स्थान पर दोपहर 3रू30 पर रवाना होगी। 7. गढ़ा के गुलौआ चैक का सफर लोगों को मुश्किल नजर आ रहा है। इन दिनों यहां आने वाले लोगों को मुसीबत करना पड़ रहा है। कछपुरा ब्रिज की ओर से हो या रेलवे क्रासिंग की तरफ से यहां आना मुश्किल हो रहा है। इसी प्रकार मदन महल चैराहा की ओर से आने वाले लोगों को गंगासागर के समीप भी समस्या हो रही है। चारों ओर निर्माण की कछुआ गति से लोग परेशान हो रहे हैं।कछपुरा ब्रिज की ओर गौतम जी की मढिय़ा के समीप से सड़क निर्माण चल रहा है। 8. शहर के बायपास स्थित अंधुआ गांव के सामने मंगलवार देर रात रोड एक्सीडेंट में मां-बेटी की मौत हो गई। हादसे में पिता भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे मेडिकल कॉलेज से रेफर करने पर निजी अस्पताल ले जाया गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों एक बाइक से शादी कार्यक्रम से घर भेड़ाघाट के पिंडरई लौट रहे थे। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-30 जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। 9. पांच महीने के लिए मदनमहल स्टेशन बंद किया जा रहा है। इसके बाद यह रेल सिटी सब स्टेशन के रुप में तैयार हो जाएगा। अभी यहां से संचालित होने वाली दो ट्रेनों को जल्द ही मुख्य स्टेशन शिफ्ट किया जाएगा। अब काम पूरा होने के बाद ही यहां से ट्रेनों का संचालन होगा। खासकर इटारसी और नैनपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को मदनमहल से संचालित किया जाएगा। इससे मुख्य स्टेशन का दबाव कम होगा। वहीं यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में रेलवे को भी आसानी होगी। र्मिनस बनाने के लिए स्टेशन में चार प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है। प्लेटफॉर्म-एक की ओर भवन को तोड़े बिना रेल लाइन की संख्या बढ़ाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार टर्मिनस में चार प्लेटफॉर्म और एक लूप लाइन को मिलाकर कुल पांच ट्रैक होंगे। नया प्लेटफॉर्म और रेल लाइन बिछाने के लिए वर्तमान प्लेटफॉर्म-एक का कुछ हिस्सा तोड़कर पीछे किया जाएगा। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 8 दिसम्बर को 39 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 475 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 36 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 39 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 930 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.37 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक चैबीस घण्टे के दौरान आये 36 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 606 हो गई है ।