1. बालाघाट जिले में वाहन चालक/परिचालक संघ द्वारा महासंघ के नाम से समिति का पंजीयन कराकर चालक/परिचालकों द्वारा चार बस खरीदी गई है। जिसे शीघ्र ही जिले के अलग-अलग मार्गाे पर बसों का संचालन किया जाएगा। जिसके लिये जिला परिवहन विभाग से परमिट भी तैयार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के समय लॉकडाउन होने से बसें बंद हो जाने से परिचालको के सामने समस्या खड़ी हो गई थी। इसी समस्या से निजात पाने के लिए वाहन चालक/परिचालक संघ ने निर्णय लिया कि थोड़ा-थोड़ा आर्थिक अंशदान कर अपनी गाडिय़ा खरीदकर लाये और आज गाडिय़ा आ गई है। 2. बालाघाट जिले के चांगोटोला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर मे जोरों से चल रही धांधली में मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे एक ही परिवार के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के पिछले दिनों प्रतापपुर पंचायत में 71 मकान आए थे जिनमें से अब तक 44 मकान का कार्य पूर्ण किया गया है जानकारी लेने पर सहायक सचिव के बताने के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान निर्माण हितग्राहियों के तरफ से कराया जा रहा है तेकिन गुणवत्ता विहीन कार्यों को सचिव सहायक सचिव सरपंच सब इंजीनियर मिलकर कैसे पास कर रहे हैं यह धांधली नहीं तो और क्या आखिरकार जनपद में बैठे उच्च अधिकारियों के कानों में जूं रेंग रही है या नहीं या फिर उच्च अधिकारी भी मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं 3 बालाघाट जिले के मोहगांव धपेरा सहित अन्य गांवों में वैनगंगा नदी में 28 अगस्त को आई भीषण बाढ़ से गांवों के कुछ घरों व खेतों में पानी घुस गया। जिससे मोहगांव धपेरा के किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई। किसानों को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। ग्राम के करीब 90 प्रतिशत किसानों की फसल खराब हो गई है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा कोई भी क्षति पूर्ति राशि नहीं दी गई है। जिससे किसानों द्वारा मुआवजा राशि प्रदान करने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा गया। 4 बालाघाट प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम के निर्देश पर प्रदाय किये गये फीड़ 1 श्रेणी के अमानक स्तर के भण्डारित चावल को प्रदाय कर्ता राईस मिलर्स को वापिस कर मानक स्तर का चावल वापस जमा करने की कार्यवाही जिले में चल रही है। इस तारतम्य में कटंगी में प्रदाय किये गये अमानक चावल की मात्रा 4 लाख 30 हजार 206 क्विंटल 86 हजार 412 बोरी जिसकी कीमत लगभग 13 करोड रूपये बताई गई है। अमानक स्तर के चावल के स्टाक को कागजों में ही अपग्रेड करवाकर पून उसी चावल को वापस जमा कराये जाने की जानकारी मिली है। 5 बालाघाट से गोंदिया के सीमा पर दर्ज हुए परिचय सम्मलेन कॉग्रिगेशन में लगभग 18 से 23 सारस पक्षी एक साथ दिखे। यह पक्षी कुछ दिन कुछ समय एक साथ रहकर नए-नए ठिकानों में जाकर इस क्षेत्र रहवास करते है। जिसमें आगे जाके अपने जोड़ीदार के साथ अपना इलाका चुन सके। एकत्रित हुए सारस पक्षी ज्यादातर युवा है। जिसमें पिछले दो वर्ष के बच्चे जो अभी युवा हुए है। पिछली बारिश में गोंदिया और बालाघाट जिले में कुछ वयस्क सारस का समूह विचरण करते हुए पाया गया था। ये दोनों समूह आपस में मिलकर यह सम्मलेन हो रहा है। 6 उकवा ग्राम पंचायत सिघई के सरपंच फगनूखंडाते एवं जनपद सदस्य मंगलेश राहंगडाले के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति के द्वारा अपने आप को पत्रकार बताते हुए अवैध वसूली करते रहता है जैसा कि प्रति वहां उसे कम से कम तीन से ₹4000 रूपये मिलना चाहिए अगर नहीं मिला तो उनके खिलाफ वह पेपर में समाचार प्रकाशित करने का काम करता हैजैसे कि सरपंच के द्वारा बताया गया कि उसे शासन की योजनाओं का लाभ भी अनेकों बार दिया गया है उसके बावजूद वह अवैध वसूली करने का काम करते रहता है 7 बालाघाट धम्मशिखर कायदी बनियाटोला में बौद्ध उपासकों और उपासिकाओ की उपस्थिति में कार्तिक पूर्णिमा पर विश्व शांति महोत्सव मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में भंते धम्मानंद महाबोधि नैनपूर, पूज्य भंते महाकाश्यप, पूज्य भंते नागसेन की गरीमामयी उपस्थिति में पूज्य भंतों द्वारा पहाड़ी पर स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती अगरबत्ती प्रज्वलित कर पूष्पमालाओं से बुद्ध प्रतिमा का स्वागत-सत्कार किया गया। साथ ही भिक्षु निवास में थाईलैंड से दान स्वरूप प्राप्त हुई भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा भंते समुदाय द्वारा स्थापित कर पूष्प मालाओं और अगरबत्ती मोमबत्ती जलाकर सामुहिक पूजा वंदना की गई और जनसमुदाय में खीर एवं प्रसादी वितरित की गई। 8 खेल युवा कल्याण विभाग बालाघाट एवं जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर के निर्देशानुसार १ दिसंबर से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज निरंतर’ दिसंबर माह में सभी खिलाडिय़ों को स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूक रखने यह मुहिम खेल और युवा कल्याण विभाग कराते प्रशिक्षण केंद्र द्वारा की जा रही है। मंगलवार को कराटे सेंटर बालाघाट के खिलाडिय़ों द्वारा फिटनेस के लिये व्यायाम अभ्यास किया गया। जिला खेल प्रशिक्षक सजिंद्र कृष्णन द्वारा सभी खिलाडिय़ों को अलग-अलग लक्ष्य दिए गए, जिसे खिलाडिय़ों द्वारा पूर्ण किया गया। 9 बालाघाट जिले के 21 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 15 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2635 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2433 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 176 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 15 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।