क्षेत्रीय
12-Jun-2021

एंकर- छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गुंडे बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि मोटरसाइकिल की चाबी ना देने पर एक बदमाश ने युवक की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया, पूरी वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नया मोहल्ला चौराहे की है जहां ताज कॉलोनी निवासी मोहम्मद नफीस राइन अपने मित्र के साथ दूध लेने जा रहा था तभी चौराहे पर आरोपी विठ्ठल कानियां ने युवक को रास्ते में रोककर जबरन युवक से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी ,युवक ने चाबी देने से इनकार किया तो, आरोपी ने युवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी ,वही पीड़ित युवक के दोस्त का कहना है की आरोपी के द्वारा शराब के लिए पैसे न देने पर पूरा यह घटना घटित हुई हैं और पीड़ित के साथ मारपीट हुई तो वह गाड़ी छोड़कर मौके से चला गया , जिस पर आक्रोशित बदमाश ने युवक की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया और बाइक धू-धू कर कर जल गई, पीड़ित युवक ने सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। बाइट- पीड़ित का दोस्त बाइट2-लोकेंद्र सिंह(csp)


खबरें और भी हैं