क्षेत्रीय
29-Sep-2021

1. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और सांसद शक्ति सिंह गोहिल बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान सांसद शक्ति सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला । और 13 सितंबर 2021 को अदानी मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ाई हेरोइन ड्रग्स को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा । 2. मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है निर्वाचन आयोग ने 30 अक्टूबर को इन चारों सीटों पर मतदान कराने का ऐलान किया है । निर्वाचन आयोग के ऐलान के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 3 महीनों से चुनाव की तैयारी कर रही है और उपचुनाव में उसकी जीत होगी । 3. राजधानी भोपाल की ईटखेड़ी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने दो चंदन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बेशकीमती चंदन की लकड़ी भी जप्त की गई है । आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर चोरों ने अन्य थाना क्षेत्रों से भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है । 4. बेरसिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विष्णु खत्री बुधवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह और समर्पण के रूप में बेरसिया नगर के देवलखेडा रोड के चौड़ीकरण का भूमि पूजन किया । और नमो उपवन में वृक्षारोपण भी किया । 5. राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिन दहाड़े लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं । ताजा घटना कोतवाली थाना की है जहां सुबह के समय मंदिर जा रही महिला के गले से बदमाशों ने चेन झपट ली । चैन स्नैचिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बदमाशों पर 20000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया है । 6. भोपाल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं एसोसिएशन के चुनाव 4 अक्टूबर को होने हैं चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क लगातार जारी है सह सचिव पद के लिए खड़े हुए एडवोकेट डॉ सैयद अब्दाल हुसैन का जनसंपर्क ताबड़तोड़ जारी है । प्रत्याशी डॉ सैयद अब्दाल बुधवार को तहसील और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने वकीलों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया । इस दौरान उन्होंने वकीलों की समस्याओं को भी सुना और चुनाव में जीतने पर उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिलाया । गौरतलब है कि सह सचिव पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे डॉ सैयद अब्दाल हुसैन एक बड़े और अनुभवी वकील हैं । 7. सागर में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा राजपूतों को लेकर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है । बुधवार को विदिशा के बाद राजधानी भोपाल में भी रामेश्वर के खिलाफ प्रदर्शन किया । राजधानी के 5 नंबर स्टॉप पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रामेश्वर शर्मा का पुतला जलाकर विरोध जताया ।


खबरें और भी हैं