क्षेत्रीय
शुक्रवार को विधानसभा में सदन के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वक्तव्य के दौरान कई बार विपक्ष के विधायकों ने टोका । विपक्ष के इस रवैया पर वन मंत्री विजय शाह ने आपत्ति जताई । उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा सदन की परंपराओं का निर्वहन नहीं किया जा रहा है । क्योंकि जब सदन के नेता सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे तब विपक्ष के नेता बगले झांक रहे थे । क्योंकि उन्होंने 15 महीने की सरकार में कुछ नहीं किया ।