नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेडा वार्ड क्रमांक 09 के अन्तर्गत रहने वाले धर्मेन्द्र पिता कोमल सिंह पटेल की 9वर्षीय बालिका अपने ही पडोस में खेलते खेलते गायब हो गई घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नन्ही बालिका के माता पिता वैक्सीन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए गए हुए थे इसी बीच उक्त बालिका पडोस के अन्य बच्चों के साथ खेलने चली गई लेकिन जब लौट कर वापस आये तो बालिका घर में नहीं मिली पडोस में पता किया लेकिन नहीं मिलने पर तत्काल आस पास पता साजी की गई फिर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पडताल प्रारंभ कर के बाद दूसरे दिन पड़ोसी के मकान में भूसे के ढैर में मिली नन्ही बालिका का शव l आरोपी फरार इस बच्चि का बलात्कार कर हत्या का आरोप पडोस में रहने वाले 19 वर्षिय युवक नितिन पटैल ( किरार ) पर लगा है , उक्त युवक नशै का आदि बताया जा रहा जो घटना कै दिन से ही फरार है , पुलिस ने रखा दस हजार का ईनाम फरार आरोपि कि तलाश पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहि है वहि उस पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया है।।