1 कोरोना के संक्रमण से हो राशि मौतों का सिलसिला भी धीरे धीरे कम होता दिखाई पड़ रहा है, साथ ही राहत भरी खबर ये है कि नए संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे आता जा रहा है और उपचार उपरांत ठीक हुए मरीज़ों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है आज भी कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत 8 मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया।वही 19नए संक्रमित मिले है एवं 39 लोग उपचार उपरांत संक्रमण मुक्त हुए है। 2 परासिया थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत, प्रजीत बंसोड नायब तहसीलदार एवं दुर्गेश कुमार नगर पालिका सीएमओ कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए परासिया शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने निकले।जंहा साहूजी फर्नीचर मार्ट संचालक लक्षमण साहू, नवीन ट्रेडर्स संचालक नरेन्द्र,मोहित ट्रेडर्स संचालक कैलाश अग्रवाल ,आनंद ट्रेडर्स संचालक मुकेश अग्रवाल ,राशि मार्केट संचालक सतीश गोयल द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान संचालित कर रहे थे जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर दुकान सील की गई 3 एक और सरकार प्रदेश को माफ़ियामुक्त बनाने का दावा कर रही है तो सौसर क्षेत्र में रेत माफिया व ग्रामीणों के बीच नोकझोक मारपीट अब आम होते नजर आ रही हैक्षेत्र में रेत का व्यवसाय धड़ल्ले से चल रहाँ है यह व्यवसाय वेध अवैध खनन के बीच उलझ चुका है, जिसके कारण आये दिन रेत ठेकेदार व ग्रामीणों के विवाद की खबरे अब आम हो गई है मामला सौसर के पीपला कन्हान खदान का है जहाँ जनपद सदस्य सन्दीप भकने अपने खेत मे गए जहाँ उनके खेत के किनारे नदी से रेत ठेकेदार के लोग पोकलेन मशीन से रेत निकाल रहे थे किसी बात को लेकर जनपद सदस्य व ठेकेदार के आदमी के बीच तू तू मैं मैं हो गई और बात हाथापाई तक पहुच गई, जनपद सदस्य का आरोप है कि ठेकेदार के आदमी ने उनपर जानलेवा हमला कर मोबाईल में शूट किए वीडियो छीनने का प्रयास किया और वे उनके बचकर थाने रिपोर्ट लिखाने पहुचे जहा उनकी शिकायत दर्ज कर उन्हें mlc के लिए भेज दिया है और उनका इलाज जारी है है तो ठेकेदार कर आदमी ने जनपद सदस्य के सारे आरोप बेबुनियाद बताये है अब ऐसे में देखना है कि यह मामला आगे क्या रंग लाता है। 4 कलचुरी कलार समाज द्वारा जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन और आरएमओ को जरूरत मंद मरीजों के लिए 100 भाप व दो नेब्युलाइज़र मशीन प्रदान की गई। कलार समाज के मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आशीष कटकवार ने बताया कि लॉक डाउन से लोगो की आर्थिक स्तिथि कमजोर हो गई है जिसे देखते हुए आज सामग्री प्रदान की गई ,इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अरविंद राय, किरण चौधरी, संतोष राय, शरद राय, अनुज चौकसे, रअखिलेश प्रेमशंकर राय , चित्रा अनुज चौकसे, धीरज सुर्यवंशी उपस्थित थे। 5 स्व रेवनाथ चौरे की पुण्यतिथि पर सौसर नगर के अलावा गुरुवार को ग्राम पंचायत रिधोरा में विधायक विजय चौरे, प्रतिभा चौरे, और बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने पहुंचकर स्वर्गीय रेवनाथ चोरे की समाधि ओर प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.. विधायक निवास बेलगांव पर युवक कांग्रेस,ओर अनुषांगिक संगठनों की ओर से कोरोना संक्रमण काल में रक्त की कमी ना हो इस उद्देश्य को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, इस दौरान 53 कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा रक्तदान किया गया है,पुण्यतिथि समारोह में पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अशोक चौधरी, युवराज चिचंकार,जिला कांग्रेस महामंत्री अनिल ठाकरे आदि उपस्तिथ रहे 6 एकदम मदद का ग्रुप द्वारा छिंदवाड़ा जिले के ज़रूरतमंद परिवारो को राशन किट उपलब्ध करवाई गई । ग्रुप के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से राशि जुटा कर लोगो की सहायता की जा रही है । इस किट में राशन की सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध है जो रोज़मर्रा की जिकां में उपयोगी है । ग्रुप का संचालन दिव्या तिवारी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें उनका साथ साध्वी उषा शर्मा , किरण चौधरी ,पूजा कुशवाहा आदि है इसके साथ ही अंजलि त्रिपाठी जो विदेश में रहते हुए ग्रुप में सहयो कर रही है। 7 कोरोन महामारी में समाज का हर वर्ग एक दूसरे की सहायता करता आ रहा है,साथ ही औद्योगिक इकाइयां बजी अपने स्तर से सहायता पहुच रही है इसी क्रम में आज नरसिंगपुर रोड स्तिथ हिंदुस्तान यूनी लीवर लिमिटेड द्वारा 15 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर दिए जिला कलेक्टर ओर sdm को प्रदान किए। 8 डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के लिए पोस्टर निर्माण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। समाज पर इसके दुष्प्रभाव एवं उसके बचाव संबंधी जानकारी देकर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा इस स्लोगन के द्वारा युवाओं को मास्क लगाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। संस्था की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं से अपील की है कि सभी मास्क अनिवार्य रूप से लगाए, कोरोना वेक्सीनेशन के लिये लोगो को प्रेरित करे। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार मराठे एवं मुक्ति काई कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर देवांशु गौतम तथा डीडीसी एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा पर पोस्टर निर्माण कर सोशल मीडिया समूह पर प्रेषित करने कहा और इसके द्वारा जन जागरूकता लाने की अपील की। पोस्टर निर्माण आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवक शिवानी रघुवंशी ,आकाश पाटिल ,सुरेंद्र पाटिल, गोपाल नायक ,अंशुल पटवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 9 मै कोरोना वालेंटियर अभियान के तहत महामारी से बचने के उपाय की जानकारी दी जा रही है । इस अवसर पर मनीष तिवारी डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा, नंदू निरमरकर , डॉ महेश बंदेवार सहीत सभी युवाओं ने बुधवार एवम् गुरुवार को उक्त अभियान में लोगों को लॉकडाउन के समय अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की समझाइश दी और निकलते समय कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए डबल मास्क , सैनिटाइजर एवं 2 गज की दूरी मेंटेन करने की बात कही । 10 मैं कोरोना वॉलिंटियर अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल के मार्गदर्शन मे छिंदवाड़ा विकास खण्ड मे कार्य कर रहे कोरोना वालेंटियर जिसमे ग्राम मारई से कांति मरकाम .चन्हिया कला से नीलिमा सक्सेना. थावरी से रीना जंम्हारे, उमरिया ईसरा से जितेन्द्र परानी को नवांकुर संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थानसमिति एवं कारिटास इंडिया की पी. ई. ए. लक्ष्मी राव की उपस्थिति मे मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्यामल राव व कोरोना वालंटियर द्वारा घर -घर जाकर दिव्यांग व्यक़्क्तियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने निःशुल्क मास्क का वितरण करते हुए उनके परिवारों को जागरूक किया। वही उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण एवं उससे संबंधित फैली हुई भ्रांतियां से अवगत कराया भी कराया 11 राष्ट्रीय हिंदू सेना ने सतीश रघुवंशी की स्मृति में आज वृद्ध आश्रम मे मास्क, सैनेटाईजर, भाप लेने की मशीन ओर लहसुन का तेल का वितरण किया गया।राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया है कि कोरोना महामारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ बेसहारो का गौधुली वृद्ध आश्रम मे मास्क सैनेटाईजर भाप लेने की मशीन ओर लहसुन का तेल वितरण कर वेसहोरो बुजुर्गो का सेना के द्वारा समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है .इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अनुरागश्रीवास्तव अखिल सूर्यावंशी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रह 12 छिंदवाड़ा जिले की प्रतिष्ठित मन्ना महाराज के संस्थापक श्री शिव कुमार शुक्ला एवं उनके परिवार के द्वारा आज किराना सामग्री की 50किट 50गरीबों परिवारोंको प्रदान की गई । ये सामग्री उन जरुरत मंद लोगो को दी गई जिन को अभी तक कोई सहायता प्राप्त नही हुई है।इस किट मे जरूरत की सारी सामग्री प्रदानकी गई यह वितरण का आयोजन शिरोम तीर्थ आश्रम दुर्गा मंदिर कलेक्टर प्रांगण से किया गया शुक्ला परिवार द्वारा बताया गया कि आगे भी इस प्रकार की सहायता के लिए मन्ना महराज परिवार हमेशा तत्पर रहेगा।