1 जबलपुर स्थित बरगी नगर में अब 100 साल तक लॉकडाउन रहेगा, इस तरह का आदेश नायब तहसीलदार के हस्ताक्षरित आदेश के बाद जारी किया गया है. जिसमें लॉकडाउन की अवधि 3 अप्रेल 2021 से 19 अप्रेल 2121 की लिखी है. हालांकि ये टाइपिंग मिस्टेक है जो अब चर्चा का विषय बन गई है. बताया गया है कि बरगी में नायब तहसीलदार कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दवा, दूध की दुकानों को छोड़कर फल, सब्जी, किराना की दुकाने निजी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेगें, इसके अलावा साप्ताहिक बाजार भी आगामी आदेश तक बंद रहेगें, नायब तहसीलदार द्वारा जारी किए गए आदेश में एक ऐसी गड़बड़ी हो गई जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई, बंद को लेकर जारी किए गए आदेश में दिनांक 3-4-2021 को प्रभावशील रहेगा, साथी 19-4-2121 को पूर्व की भांति गतिविधियां पुनरू संचालित होगी, इस प्रकार की टाइपिंग मिस्टेक, उसके बाद ध्यान न दिया जाना, कारण जो भी हो, लेकिन प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार तो बरगी नगर में अब 100 साल तक का लॉक डाउन लग गया 2 कोरोना संक्रमण के चलते जबलपुर से छत्तीसगढ़ के बीच संचालित होने वाली बस सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है। अब जबलपुर से छग के बीच बसों का आना जाना फिलहाल बंद हो गया है। गौरतलब है कि जबलपुर से रायपुर, कवर्धा, बिलासपुर, महासमुंद और भिलाई तक बसें आती और जाती हैं। 3 जबलपुर के निजी अस्पताल कोरोना के संकट की घड़ी में सेवा का अपना मूलमंत्र भूलकर कसाईपन पर उतारू हो गये हैं। पहले शैल्बी, फिर सिटी अस्पताल और अब सर्वोदय अस्पताल का अमानवीय रवैया सामने आया है। इस अस्पताल में दमोह से आपरेशन कराने मरीज और उसके परिजनों के साथ पैसे को लेेकर अस्पताल के कर्मचारियों ने कमरे में बंदकर मारपीट की गई है। इस दौरान उन्हें बंधन बना लिया गया था। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर हस्तक्षेप किया और आरोप की जाँच शुरू कर दी है। 4 ठेके पर सफाई करने वाले कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर नगर निगम के सफाई ठेका कर्मचारियों ने आज गोराबाजार थाने में प्रदर्शन किया और काम बंद करने की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने कहा कि ठेका प्रथा जब से आई है तब से ठेकेदार तो बदल रहे हैं पर प्रथा नहीं बदल रही है। कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है और काम से निकालने की धमकी दी जाती है। 5 नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कालेज एवं चिकित्सालय के जूनियर डॉक्टर्स ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मेडीकल विश्वविद्यालय का घेराव किया। जूडा का कहना है कि कोरोना के चलते हमारा एकेडेमिक कैलेंडर गड़बड़ा गया है। विवि ने कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो जाने के बाद भी हमारे अध्ययन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था अब तक नहीं की है। हम नीट का एक्जाम फेस करके पढने आते हैं पर हमारा साथ अन्याय हो रहा है। हमले पिछले साल से लगातार कोरोना काल की सेवाए ही ली जा रहीं हैं। 6 जबलपुर स्थित नयागांव रामपुर में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब एमपीईबी के स्टोर विभाग से आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आने से करोड़ों रुपए की विद्युत सामग्री जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की गाडियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, उस वक्त तक विद्युत, तार सहित बहुत सी सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी. बताया गया है कि नयागांव रामपुर रोड पर स्थित एमपीईवी के स्टोर में चीनी मिट्टी के इन्सुलेटर, वायर, सहित अन्य उपकरण रखे है, जहां पर आज दोपहर 12.30 बजे के लगभग अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी, स्टोर विभाग से उठ रही आग की लपटें देख आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए 7 कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता बताते हुये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मास्क नहीं लगाने तथा शारीरिक दूरी जैसे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और ज्यादा सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने जिम, स्वीमिंग पूल और स्पोर्ट्स क्लब का आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर ने साफ कहा कि प्रतिबंध के वाबजूद यदि जिम, स्वीमिंग पूल और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खुले मिलते है तो जुर्माने के साथ उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाये। कलेक्टर ने रेस्टारेंट और खान-पान की दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण करने और प्रतिबंधों एवं नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की हिदायत दी है। बैठक में नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया भी जुड़े थे। 8 जबलपुर-दमोह की सीमा पर स्थित नौरादेही अभयारण्य आठ दिनों से धधक रहा है। जंगल से सटे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। जंगल में लगी आग बुझाने का कोई प्रयास भी नहीं हो रहा है। आलम ये है कि जंगल की आग खेतों में पहुंचने को आतुर है। आग पूरे जंगल में तेजी से फैलती जा रही है। इसकी वजह से गिद्धों का रहवास एरिया भी उसकी जद में आ गया है। बेलखेड़ा से लगे नौरादेही अभयारण्य में आठ दिनों से भड़की आग से राष्ट्रीय संपदा के साथ जीव जंतु की मौत हो रही है। जंगल से सटे विक्रमपुर गांव के ग्रामीण भय के चलते रात भर पहरा देने को मजबूर हैं। ग्रामीण जंगल से लगे खेतों की फसल काट रहे हैं कि कहीं आग उनके खेतों तक न पहुंच जाए। 9 वाहन चैकिंग के दौरान ड्राइवर द्वारा कंटेनर चढ़ाने से जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत आरक्षक प्रकाश चैधरी (45) ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। उसकी मौत की वजह अधिक रक्तस्राव होने से हर्ट फेल होना बताया जा रहा है। बरगी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पहले उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। अब पुलिस ने उसे गैर इरादतन हत्या में दर्ज कर लिया है।