जबलपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए दंपती से पड़ाेस में रहने वाले दो बदमाशों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बदमाशों ने शादी समारोह में ही कट्टे से फायर कर दिया। ग्वारीघाट पुलिस के मुताबिक जिलहरी गांव निवासी अमर अहिरवार और उसकी पत्नी आरती अहिरवार गांव में ही शादी समारोह में गए थे। वहां दोनों खाना खा रहे थे। उसी बीच गांव का भरत ठाकुर और अरुण पहुंचे। अरुण अपराधी प्रवृत्ति का है। हालांकि भरत ठाकुर का और अमर अहिरवार का आपस में रंजिश चल रही है। पति-पत्नी को देखकर भरत गाली देने लगा।अमर के मुताबिक उसने भरत को गाली देने से रोका। यही बात उसे नागवार लगी। उसने कमर से कट्टा निकाला और उसकी हत्या की नीयत से फायर कर दिया। फायर की आवाज होते ही वह झुक गया। लेकिन बगल में खड़ी पत्नी आरती के पेट को चीरते हुए गोली निकल गई। फायर होते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गई। स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन जान बचाकर भागे। कोयले को बढ़ते संकट के बीच रेलवे से अच्छी खबर आ रही है, रेल प्रशासन द्वारा कोयला ले जा रही मॉलगाड़ियों को निगरानी की जा रही है, साथ ही कहीं भी हाल्ट न हो इसके प्रयास किये जा रहे है.....बताया जाता है कि भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रेलवे के माध्यम से कोयले की आपूर्ति में 11.1 करोड़ टन की बढ़ोतरी की है, अक्षय तृतीया पर एक मासूम नाबालिग बच्ची जबरन दुल्हन बन जाने से बचा ली गई। मामला शहपुरा तहसील के ग्राम कौलोन का है, यहां मात्र पंद्रह साल की एक बच्ची का उसके रिश्तेदारों द्वारा जबरन विवाह कराया जा रहा था, लेकिन अचानक ऐन वक्त पर जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिल गई। आला अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पुलिस-प्रशासन को लेकर आ पहुंचे। इससे मासूम बच्ची जबरन दुल्हन बनाए जाने से बचा ली गई। जबलपुर बड़ी ओमती स्थित जामा मस्जिद में बीते 20 सालों से ईद पर्व के दौरान सड़क पर बैठकर नमाज अदा की जाती थी जिस पर यातायात बाधित भी होता था पर इस साल जामा मस्जिद कमेटी ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि ईद की नमाज मस्जिद के भीतर दो बार में अता की जाएगी, आज 20 वर्ष बाद ऐसा हुआ है कि जिस सड़क पर ईद वाले दिन भीड़ लगा रहा करती थी,रास्ता बंद करना पड़ता था आज वह सड़क खुली हुई है वजह यह है कि मुस्लिम भाइयों ने इस वर्ष मस्जिद के अंदर ही नमाज अता की है। जबलपुर आकाशवाणी में जबलपुर और बुंदेली संस्कृति की झलक दिखलाते कलाकार को आकाशवाणी में नहीं सुना जा सकेगा जिसको लेकर आकाशवाणी के कलाकारों ने जबलपुर कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा कलाकारों का कहना है कि पहले पूरे हफ्ते जबलपुर से कार्यक्रम रिले किया जाता था पर हफ्ते में एक दिन ही कार्यक्रम किया जाएगा अन्य दिनों में अन्य जगहों से कार्यक्रम रिले होगा जिससे स्थानीय कलाकारों की समस्याएं बढ़ गई हैं आकाशवाणी पर कार्यक्रम देने के आकाशवाणी द्वारा जो उन्हें परिश्रम दिया जाता था वह भी कम था वही बिना नोटिस दिए बहुत सारे कलाकारों को काम पर ना आने के लिए कह दिया गया जो कि नियम विरुद्ध तरीके से गलत है इसलिए वह अपनी समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हैं और अपना एक ज्ञापन दिया है जिससे कि जबलपुर के कलाकारों की समस्याओं का समाधान हो सके