क्षेत्रीय
26-Nov-2020

प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग के निधन के बाद राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में स्व. कैलाश सारंग की श्रद्धांजलि सभा रखी गई जहां कई वरिष्ठ नेताओ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सारंग को लेकर अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व कैलाश सारंग के व्यक्तित्व को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता है। वे कुशल संगठक, लेखक, कवि, चिंतक, पत्रकार और अच्छे कार्यकर्ता थे। हम जब कभी भी किसी मुश्किल में पड़ते थे तब हमें एक ही नाम याद आता था वह था कैलाश सारंग जी का । श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि सारंग जी ने बगैर किसी लोभ-लालच के संगठन का कार्य किया।


खबरें और भी हैं