1.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने युवक कांग्रेस की बैठक को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप की राजनीति तक सीमित नहीं रहना है अब सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना होगा । इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कहा कि चुनाव के लिए 17 महीने बचे हैं । और इन 17 महीनों के लिए 17 प्लान तैयार करना होगा । 2.मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा के आम चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संगठन की मजबूती को लेकर काम शुरू कर दिया है इसी कड़ी में युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक रखी गई जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिरकत की । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी , महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है । 3.राजधानी भोपाल में सीएम हाउस की धौंस दिखाकर TI को फोन लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया । दरअसल गोविंदा कुशवाहा नामक युवक ने थाने में फोन लगाकर दो युवकों को छोड़ने का दबाव बनाया था । आरोपी युवक ने खुद को भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी बता रहा था शंका होने पर TI ने नंबर की पड़ताल की तो युवक की असलियत पता चली तो पुलिस ने झूठे कॉल करने वाले युवक को धर दबोचा । स्लग - सीएम हाउस की धौंस दिखाकर TI को फोन करना पड़ा महंगा 4.मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सुशासन एवं विकास रिपोर्ट 2022 को दिल्ली में लांच करेगी । जिसमें सुशासन और विकास कार्यों का नीति निर्धारण संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएगा । ये कार्यक्रम शाम 7:00 बजे दिल्ली में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे । इस कार्यक्रम को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश एक रोल मॉडल बन चुका है और जहां पर अनेक ऐसे कार्य हुए हैं जिन्हें अन्य राज्य भी लागू कर रहे हैं । 5.शिवराज सरकार द्वारा गौरव दिवस मनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवालिया निशान खड़े किए हैं । उन पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान परस्त है । लेकिन भारत की परंपरा की स्थिति को लेकर कोई आयोजन होता है तो उन्हें पेट में दर्द होता है । गौरतलब है कि सरकार द्वारा उज्जैन के विक्रमादित्य , नर्मदा पुरम गौरव दिवस , रानी अवंती बाई गौरव दिवस जैसे अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।