क्षेत्रीय
22-Nov-2020

प्रदेश में चुनाव समाप्त हो जाने के बाद अब कोरोना पूरी रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना ने जो रफ्तार प्रदेश में पकड़ी है उसके लिए जितनी जिम्मेदार सरकार की नीतियां रही है इसी हिसाब से बस वालों ने अपने अपने रेट बढ़ा दिये परन्तु बस वालों ने किराया तो बढ़़ा लिया पर सरकार की शर्त को ठेंगा दिखाना शुरू कर दिया कम बस का संचालन और ट्रेन के नही चलने का पूरा फायदा बस मालिकों द्वारा उठाया जा रहा है गत दो दिन पूर्व एक नीजि ट्रेवल्स करीब पांच बसों का संचालन नागपुर के लिए किया जा रहा है और बालाघाट से जाने वाली बस का टिकिट ३५० रुपये वसूला जा रहा है बैहर विधानसभा अर्तगत बिरसा तहसील के दो दर्जन से अधिक सरपंच सचिव ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर सीईओ का हटाने की मांग की है। इस संबध में संगठन के पदाधिकारियो ने बिरसा सीईओ राजेश सोनवाने के खिलाफ अनेको आरोप लगाते हुये बताया कि राजेश सोनवाने खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत बिरसा में ७ वर्ष से पदस्थ है। इनके द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों को अनावश्यक रूप से प्रताडि़त किया जाता है एंव राशि की मांग की जाती है। नियम विरूद्व कार्य करने के लिए दबाव बनाया जाता है भारतीय मजदूर संघ कार्यालय बूढ़ी में नगरपालिका के दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों की बैठक २२ नवबर को संपन्न हुई। जिसमें वरिष्ठता सूची के प्रकाशन में जिन श्रमिकों का नाम छूट गया है उनका नाम जोड़े जाने के लिये नपा प्रशासन से चर्चा करने निर्णय लिया गया। इसके अलावा पूर्व में ९ सूत्रीय मांगों को लेकर की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य व नपा प्रशासन द्वारा ८ सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक मांगों पर अमल नहीं किया गया है। शीघ्र मांगें पूर्ण नहीं की गई तो दिस बर माह में नपा के श्रमिक आंदोलन करने बाध्य होंगे। कराते स्पोर्टस प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के मुख्य कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी एवं सहायक कराते प्रशिक्षिका कुमारी माया ठाकरे के नेतृत्व में जूमएप के मध्यम से राष्ट्रस्तर पर आयोजित कराते टेस्ट ब्लेक बेल्ट परीक्षा में बालाघाट कांस्य पदक एवं अन्तर्राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशीप सितोरियों कराते स्कूल आफ इंडिया में म0प्र0 से बालाघाट जिले के खिलाडिय़ो को महात्मा गांधी नगरपालिका स्कूल परिसर के हॉकी मैदान में म0प्र0 गिल्ली डंडा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धुवारे एवं कराते स्पोर्टस प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के अध्यक्ष के द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति व म.प्र. डिप्लोमा इंजी. एसोसिएशन क्षेत्रीय समिति सतपुड़ा द्वारा म.प्र. डिप्लोमा इंजी. एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष विजय रावतकर के निधन पर रविवार को यांत्रिकी भवन में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के सभी इंजीनियरो के द्वारा इंजीनियर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वर्गीय विजय रावतकर के छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई और अतिथियों ने इंजी विजय रावतकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके कार्यो को याद कर उनके आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से कामना की। जिले के 26 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2393 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इन मरीजों में लालबर्रा तहसील के ग्राम भांडामुर्री का 17 वर्षीय युवक, 38 वर्षीय महिला, 41 वर्षीय महिला, लालबर्रा की 5 वर्षीय बालिका, बालाघाट तहसील के ग्राम भरवेली का 15 वर्षीय युवक, दुगलई का 17 वर्षीय युवक, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 24 की 24 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 26 प्रेम नगर की 44 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 27 ऋषि काम्प्लेक्स की 37 वर्षीय महिला, सहित अन्य लोग पाजितिव पाए गए है।


खबरें और भी हैं