1 शातिर चोर ने अपने पड़ोसियों के घर की चोरी, 2 महीने बाद चोरी का हुआ खुलासा 2 परासिया रोड में लगा वाहनों का लंबा जाम, अव्यवस्थित कार खड़ी करने पर 2 कार मालिकों पर कार्रवाई 3 कांग्रेस का शुरू हुआ घर-घर चलो अभियान, कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ खोला मोर्चा 4 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुले स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश 5 छिंदवाड़ा में अब कोरोना के 415 एक्टिव केस, 85 मरीजो की छुट्टी,68 नए मिले 1 कुंडीपुरा पुलिस ने दिसंबर और जनवरी माह में हुई चोरी का खुलासा करते हुए इस मामले में आरोपी अंशुल शर्मा पिता प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया है। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शातिर चोर द्वारा भरोसे की बुनियाद पर क्षेत्र में चोरी की गई थी। इसमें एक परिवार ऐसा भी था जिनके घर 2 महीने पहले चोरी हो चुकी थी।परंतु उन्हें अभी तक चोरी की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने जब जब्तशुदा समान की पूछताछ की तो आरोपी चोर द्वारा कहां कहां चोरी की गई है। इस बात की जानकारी दी गई।गौरतलब है कि दिसंबर और जनवरी महीने में थाना कुंडीपुरा स्थित पटाखा गोदाम के पास एसटी कॉलोनी में प्रार्थी राजकुमारी इवनाती, कविता परतेती और रमाकांत सिंह ने अपने घरों में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र में ही रहने वाले आरोपी अंशुल शर्मा को गिरफ्तार किया। हैरानी की बात तो यह है कि अंशुल शर्मा ने अपने पड़ोसियों के घर ही 5 लाख की चोरी की है। जिनके घर उसका आना-जाना था। एसपी विवेक अग्रवाल के निर्देशन में इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टीवी धारवे,बृजेश रघुवंशी, रामकिशोर डेहरिया शैलेंद्र मरकाम रणजीत रघुवंशी मयंक रघुवंशी संजय बघेल और साइबर सेल के आदित्य रघुवंशी व नितिन सिंह का सराहनीय योगदान रहा। 2 स्थानीय परासिया रोड में मंगलवार दोपहर को वाहनों का लंबा जाम लग गया यहां पर फिलहाल सड़क निर्माण कार्य जारी है। जिसके चलते अव्यवस्थित यातायात और पार्किंग के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई। सड़क पर सैकड़ों की तादाद में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। वाहनों की लंबी कतार देखते ही यातायात पुलिस का महकमा सतर्क हो गया। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और वाहनों को निकालने के लिए व्यवस्था बनाते नजर आए।छिंदवाड़ा में वाहन जाम का ऐसा नजारा आज दिन भर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा। वही इस दौरान अव्यवस्थित यातायात के लिए पुलिस ने दो कार चालकों पर भी कार्यवाही की है।बताया जाता है कि इन कार चालकों के द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल के सामने अव्यवस्थित तरीके से कार खड़ी कर दी गई थी। जिसके चलते क्षेत्र में ट्रैफिक जाम हो गया।पुलिस ने इस मामले में कार मालिक सौंसर निवासी राजेश डोंगरे और योगेश चोके की कार जब्त कर थाने में खड़ी की है। 3 कांग्रेस के द्वारा 1 फरवरी से घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की गई है।जिसके तहत कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्तागण अपने क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए प्रत्येक घर में पहुंच रहे हैं। जहां पर कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी बताने के साथ कांग्रेस शासनकाल में की गई उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया जा रहा है। आज इस अभियान की शुरुआत में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। 4 जिले में 1 फरवरी से सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों को शासन के निर्देश पर खोल दिया गया है। जिसके बाद मंगलवार को कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 50 फीसदी उपस्थिति के साथ शुरू हो गई है। इसके अलावा सभी आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी विद्यार्थियों के लिए खोले गए हैं।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागडे ने बताया कि शासन के निर्देश पर उन्होंने सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों को 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने निर्देशित किया है। 5 छिंदवाड़ा में अब 415 कोरोना के एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए 68 मरीज मिले हैं। जबकि 85 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं आज छिंदवाड़ा में 21, पांढुर्ना में 7, सौंसर में 8, जुन्नारदेव में 29, परासिया में दो और बिछुआ में 10 संक्रमित मिले हैं। 6 कलचुरी क्षत्रिय समाज की महिलाओं के द्वारा एसएएफ के सामने स्थित कलचुरी समाज के पार्क में महिलाओं के लिए नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन रखा गया।इसके साथ ही हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें सभी सामाजिक महिलाएं मौजूद थी। 7 उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर संभागस्तरीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन स्थानीय पीजी कॉलेज परिसर में चल रहा है। जिसमें अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। 8 गर्ल्स कॉलेज में तीन दिवसीय महादेवी व्याख्यानमाला का मंगलवार को शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर प्रमुख वक्ता डॉ लक्ष्मीचंद के द्वारा भक्ति काव्य समन्वय पर व्याख्यान दिया गया।कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ कामना वर्मा सहित समस्त प्रध्यापक और विद्यार्थी मौजूद थे। 9 संत भैया जी सरकार के समर्थकों के द्वारा कालीरात घाट पर नर्मदा मिशन के तहत साफ सफाई कार्य किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग कार सेवा में हिस्सा ले रहे है। 10 सकल जैन समाज ने प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाकर विविध अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।इस अवसर पर अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में पंडित ऋषभ शास्त्री, दीपकराज जैन, सचिन जैन, विशाल जैन, विवेक जैन और आशीष कौशल सहित श्रावक श्राविकाओं ने पूजन विधान में हिस्सा लेकर महोत्सव मनाया। 11 केंद्र और प्रदेश सरकार की षड्यंत्रकारी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काँग्रेस पार्टी ने आज 1 फरवरी से सम्पूर्ण प्रदेश में ष्घर चलो, घर घर चलोष् अभियान का शुभारंभ किया है।जुन्नारदेव विधानसभा विधायक सुनील उईके के नेतृत्व में आज ब्लॉक काँग्रेस कमेटी ने ष्घर चलो, घर घर चलोष् अभियान का श्री गणेश किया। 12 पांढुर्णा नगर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में कार्यरत जनभागीदारी अतिथि विद्वान शिक्षको ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। 13 सौंसर विधानसभा के ग्राम रामढाना के ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सड़क अच्छी थी। लेकिन निर्माण के नाम पर सड़क को खोद दिया गया है।जिसके चलते ग्राम में आने जाने का रास्ता बंद हो गया है।इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।उन्होंने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार की शिकायत जिला प्रशासन से की है।