18 साल बाद छिंदवाड़ा की धारा में आचार्य विद्यासागर जी महाराज का मंगल आगमन आम आदमी के चुनाव प्रभारी पवन सूर्यवंशी का प्रथम बार छिंदवाड़ा नगर हुआ आगमन न्यायालय के अधिवक्ताओं के लिए मिलन समारोह का किया गया आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 17 जून से स्कूल खोलने के निर्देश जारी छिंदवाड़ा शहर की धरा पर 18 साल बाद संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का सोमवार को मंगलमय आगमन हुआ।जैन समाज के धर्मालंबियों सहित सभी समाज के लोगों ने संत शिरोमणि श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की छिंदवाड़ा शहर में मंगल अगुवानी की। नरसिंहपुर मार्ग से लेकर दयासागर भवन पाटनी चौक हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ आचार्य श्री के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। आचार्य श्री की झलक पाते ही ख़ुशी से धर्म प्रेमी श्रद्धालु अपनी आँखों से आश्रुधारा रोक नहीं पाए। गौरतलब है कि बीते दिनों आचार्य विद्यासागर जी महाराज का नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा की ओर मंगल विहार हुआ था। शहर से लगभग 13 किलोमीटर दूर हिंदुस्तान युनिलीवर के पास संत निरंकारी सत्संग भवन में आचार्य श्री ने रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को आहारचर्या की। जिसके बाद छिंदवाड़ा की और उनका मंगल आगमन हुआ। हजारों की तादाद में श्रद्धालु आचार्य श्री के दर्शन करने के लिए साथ मंगल आगवानी करते नज़र आये। बता दे कि है कि संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जैन तीर्थ क्षेत्र पटनागंज रहली से विहार चल रहा है। इससे पहले आचार्यश्री का लगभग 18 वर्ष पूर्व छिंदवाड़ा आगमन हुआ था। इतने वर्षों बाद आचार्य श्री के छिंदवाड़ा आगमन से जैन समाज में बहुत हर्ष है। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज मंगलवार को दयासागर भवन के नवनिर्मित मंदिर में सुबह 7:00 बजे श्री पंच बालयति चौबीसी भव्य भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। जबकि सुबह 9:30 बजे आहारचर्या होगी। आम आदमी पार्टी के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे जा रहे है। आम आदमी के चुनाव प्रभारी पवन सूर्यवंशी का आज प्रथम बार छिंदवाड़ा नगर आगमन हुआ । इसके बाद उनके द्वारा परासिया नाका स्थित राजा भोज और सत्कार तिराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पवन सूर्यवंशी द्वारा जिला कार्यालय पहुॅचकर चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई और पार्टी के घोषित प्रत्याशी से भेंट की गई । इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी अशोक विश्वकर्मा, दीपक पवार, राजू पाण्डे, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, वीरेन्द्र डेहरिया सहित आम आदमी पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को ग्रीष्मकालीन सत्र खत्म होने पर न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम भी हुए।कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सोमवार को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में मनाया गया। इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारियों का चयन करके उनके लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया था। बैठक में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं शामिल थी। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 17 जून से स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके बाद अब स्कूलों में साफ-सफाई और रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार से जिले भर के सभी स्कूल शुरू हो जाएंगे। जबकि पांचवी और आठवीं की कक्षाओं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए भी जिला शिक्षा केंद्र के द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। उनके लिए राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा इस बार फिर से पूरक परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जुलाई के पहले सप्ताह में कक्षा पांचवी और आठवीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। डीपीसी जेके इडपाचे के द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी कराने के संबंध में सभी बीआरसी को निर्देश जारी किए गए हैं।