क्षेत्रीय
18-Mar-2021

1 जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से आज जहां 12 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं वही आज यही 28 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है जिले में इस वर्ष 2021 में यह सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक 50 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जबकि जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोनावायरस मित्र 188 व्यक्ति भर्ती हैं इसके अलावा अभी भी 317 सैंपल की जांच की रिपोर्ट आना बाकी है। 2 एक तरफ प्रशासन एवं नगर निगम अवैध कालोनियों पर कार्रवाई का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ यह कालोनिया कुकुरमुत्तों की तरह लगातार उग रही हैं प्रशासन के दबाव प्रशासन की कार्रवाई का भी इन कालोनियों पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है, आज नगर निगम एवं राजस्व विभाग की कार्यवाही में दावा किया गया कि उन्होंने तक ऐसे अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करके उनके स्थल से टपरे खंबे रोड नाली हटाए गए जिनके द्वारा डायवर्सन एवं विकास अनुमति नहीं ली गई बताया गया कि खजरी पुआमा परतला कारागो मैं करीब ऐसे 10 अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की गई। 3 20 मार्च 2020 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार के सीएम कमलनाथ द्वारा इस्तीफा दिया गया था उस दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिवस मनाते हुए कांग्रेस द्वारा आगामी 20 मार्च को लोकतंत्र की रैली निकाली जाएगी आज पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्कते एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने जानकारी दी। 4 कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए व्यापारियों की आम सहमति से जुन्नारदेव बाजार व्यापारियों की आम सहमति से प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण बाजार बंद रखने का फैसला लिया गयाद्य बंद की सूचना सीएमओ सत्येंद्र सालेवार के आदेश पर नगर पालिका कर्मचारी अरविंद राय द्वारा संपूर्ण नगर एवं मार्केट में की गई द्य केवल 28 मार्च (रविवार) को होली के त्योहार के चलते बाजार बन्द से छूट दी गई है द्य 5 छिंदवाड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं हॉल में ही मौतें भी हो रही है । इसके बावजूद शहर या तो कोरोनॉ ब्लास्ट की ओर बढ़ रहा है या फिर लॉक डॉउन की ओर,। कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रमुख उपाय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल ना के बराबर हो रहा है शहर में जब ये ईएमएस टीम ने पड़ताल की तो लोग मास्क को मुंह की जगह गले और दाढ़ी में लगाए हुए नजर आए वही काफी संख्या में लोगों ने मास्क ही नहीं लगाया हुआ था। सोशल डिस्टेंसिंग की बात करें तो 3 फीट तो दूर 3 इंच की दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। 6 जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी ने जनपद के समन्वयको समीक्षा बैठक ली। जिसमें में समन्वय को के द्वारा चल रहे मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं के अन्तर्गत कार्यों के साथ, मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत पर विशेष चर्चा की गई और जल्द से जल्द मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। 7 जिला निर्वाचन अधिकारियों वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें कलेक्टर सौरव सुमन सहित जिले भर के एसडीएम सहित संबंधित मास्टर ट्रेलर उपस्थित थे। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया के विषय पर समीक्षा थी। 8 डुगरिया बस स्टैण्ड मे आज दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती रही। स्थानीय लोगों द्वारा बार बार संबधित विभाग को बताये जाने के बावजूद भी बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारे जाने का प्रयास नहीं किया गया । 9 कौरोना चैन तोड़ने के उद्देश्य से जुन्नारदेव के स्थानीय व्यवासायियो व्दारा अपने अपने व्यवसाय सप्ताह में एक दिन रविवार को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। आगामी रविवार से क्षेत्र की संपूर्ण दुकाने बन्द रहगी। किन्तु आस पास के ग्रामीण अंचलों में करनपिपरिया, गुद्दम , बिलावर , खैरमण्डल , सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक हाट बाजार भर रहे हैं। ऐसे में स्थितियों में सुधार होने की जगह और बिगड़ेगी। 10 नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक के के उरमलिया के निर्देशन मार्गदर्शन में आज अमरवाड़ा के समीपस्थ ग्राम पौनारी में जिले के वरिष्ठ समाजसेवी श्यामल राव की उपस्थिति में नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण केच द रेन जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र के विकासखंड समन्वयक अंशुल जैन के द्वारा शपथ दिलवाई गई उपस्थित सभी ग्रामीणों ने पानी बचाने शपथ लेकर संकल्पित हुए 11 पांढुरना राज्य शासन एवं जिला कलेक्टर के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव के लिए दिए गए निर्देश का वस्तुस्थिति मूल्यांकन करने एसडीएम मेघा शर्मा स्वयं नगर के मुख्य रास्तों पर स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पहुंची परंतु व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए बनाए गए कोरोना निर्देशों का दर्जनों दुकानदार उल्लंघन करते पाए गए । बुधवार रात एसडीएम मेघा शर्मा तहसीलदार रत्नेश ठवरें पटवारी नगर पालिका कर्मचारी के साथ नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान की जांच की गई जिसमें अधिकतर प्रतिष्ठान कोविड-19 पर शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन करते पाए गए 12 स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ष्आजादी का अमृत महोत्सवष् कार्यक्रम के अंतर्गत आज डेनियलसन डिग्री कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निबंध का विषय ष्दांडी मार्च और महात्मा गांधी ष् रखा गया द्य 13 खनिज विभाग के निरीक्षकों विवेकानंद यादव एवं महेश नागपुरे के द्वारा सुबह 5 बजे से जिले के कई हिस्सों में पड़ताल की गई जिसमें तीन डंपर ओवरलोड खनिज सामग्री किए हुए मिले। इनमें से एक थाना कोतवाली एक थाना परासिया एवं एक थाना कुंडीपुरा के अंतर्गत जप्त किया गया उक्त वाहनों पर ओवरलोड नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी


खबरें और भी हैं