युवा कांग्रेस के चुनाव संपन्न होने के बाद पहला प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है । शिविर की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 10,11 और 12 तारीख को युवक कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा । जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव ,मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल राव,मध्यप्रदेश युवक के प्रभारी गण ,अंकित डेडा,इशिता सेढ़ा ,शेषनारायण ओझा मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया समेत पूरे प्रदेश से चुनकर आए विधानसभा अध्यक्ष जिला समिति के अध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष और प्रदेश समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस शिविर में मुख्यरूप से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह जी भी शामिल होंगे । प्रशिक्षण आदिनाथ राजेंद्र जैन श्रेष्ठ पेडी मोहनखेड़ा तीर्थ राजगढ़ जिला धार में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों बाद मध्य प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव संपन्न होने हैं और इन चुनावों को लेकर कांग्रेस संगठन की कसावट में जुट गई है ।