क्षेत्रीय
14-Jun-2022

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के पिरहीद गांव के एक बोरवेल में 10 साल का दिव्यांग बच्चा राहुल पिछले पांच दिनो से गिरा हुआ है। पिछले पांच दिनों से राहुल बोरवेल के अंदर है। राहुल पिछले 101 घंटे से ज्यादा समय तक बोरवेल में फंसा हुआ है। रेस्क्यू टीम भी राहुल के बेहद करीब पहुँच गई है। किसी भी वक्त रेस्क्यू टीम उसे बचाकर बाहर निकाल लेगी। घटनास्थल में मेडिकल टीम सहित सब अलर्ट मोड पर है। वहीं यह ऑपरेशन जैसे ही राहुल को बाहर निकाला जाएगा वहीं हेल्थ चेकअप के बाद सीधे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया जाएगा। इसके लिए जांजगीर से बिलासपुर तक ग्रीन कारिडोर भी बना लिया गया है। वहीं डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है। प्रशासन के सभी अफसर अलर्ट मोड पर है। साथ ही आम जनता भी निगाहें टिकाएं हुए है कि कब राहुल को बचाकर बाहर निकाला जाएगा। लोगों के साथ ही सेना के जवान और अफसर राहुल के सकुशल बाहर आने के लिए प्रार्थना भी कर रहे है।


खबरें और भी हैं