1 पिछले दिनों देहात पुलिस ने स्टिंग करके अमरावती के जिस युवक को रेमेडिशिविर की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा था उस पर छिन्दवाड़ा कलेक्टर द्वारा रासुका लगा दी गई है।आरोपी अंजिक्य ठाकरे को 6 रेमेडिशिविर इन्जेशकन के साथ पकड़ा था , एक इंजेक्शन 25000 में बेचने की फिराक में था। यह था पिछला मामला। अब देखना यह है कि हाल ही में बालाजी कोविड केयर सेंटर से पकड़े गए एक मेल नर्स सहित 3 लोगो पर कॉरवाई क्या होती है। परंतु इसमे अस्पताल की संलिप्तता की सम्भवना से भी इंकार नही किया जा सकता। जब इंजेक्शन अस्पताल में संक्रमित मरीजो के लिए आए थे और बिना अस्पताल प्रबंधन के कैसे अस्पताल से गायब हो सकते है कही न कही अस्पताल प्रबंधन भी शक के घेरे में है। 2 कोरोनॉ की सेकंड बेव में छिंदवाड़ा में शुरू हुआ मौतों का सिलसिला अब तक नहीं थमा । आज भी कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत 18 मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया है कि जिला अस्पताल से 13 एवं घर और निजी अस्पतालों से करीब 5 मौतें संक्रमण के प्रभाव से हुई है । हालांकि इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की माने तो नए संक्रमणों की संख्या पिछले कुछ दिनों से आधी मिल रही है और भर्ती मरीजों की भी स्वस्थ होने की प्रतिशत बढ़ चुका है। परंतु मृत्यु के आंकड़े समाप्त होने तक राहत नही माना जा सकता। 3 पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगातार छिंदवाड़ा की मदद कर रहे है इसी क्रम इस बार नकुल - कमलनाथ ने 1 करोड़ रु से ज़्यादा के 15 वेंटीलेटर सेट छिंदवाड़ा प्रशासन को सौंपे हैं जिन्हें कोरोना के गंभीर मरीज़ों के उपचार में उपयोग किया जाएगा । बता दें के इस से पहले भी कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों नेताओं ने छिंदवाड़ा में कोरोना मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन एवं सैकड़ों सिलेंडर, रेमडीसीवीर ईजेक्शन , व अन्य दवाएं उपलब्ध करा चुके हैं। वेंटिलेटर सेट देने के दौरान पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, विधायक सुनील उइके, नीलेश उइके, सोहन वाल्मिकी, विजय चोरे, सुजीत चौधरी सहित जे पी सिंह मौजूद रहे। 4 एक ओर जंहा कोरोना से बचने शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर लगा है और पिछले 1 माह से सख्त लॉक डाउन लगाया गया है,जिससे कोरोना का संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके। वही दूसरी ओर शहर के बीच स्थित सीटी स्केन सेंटरों में जंहा अधिकांश कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ही जांच करवाने पहुच रहे है वंहा न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दे रही है ना ही गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है।और उन मार्गो पर आम राहगीरों का आना जाना भी चालू है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है , स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए, गाइड लाइन का पालन करवाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देने एवम सख्ती की आवश्यकता है। 5 पांढुरना विकासखंड के ग्राम पंचायत नरसला अंतर्गत आने वाले ढोलन खापा गांव में बुधवार रात्रि तीन से चार बजे के दरमियान जंगल से सटे किसान संजय पिता मिचकु आदिवासी के खेत में बंधे एक बैल को जंगली जानवर तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया । तेंदुए के द्वारा यह दूसरी घटना है। परियोजना परीक्षेत्र लावागोगरी रेंजर एवं वनरक्षक ढोलन खापा चंद्रशेखर सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैल एवं बछड़े का शिकार तेंदुए द्वारा किया गया है जानवर का बीसरा इकट्ठा कर पांढुरना पशु चिकित्सालय के डॉक्टर केतन पांडे के यहां भेज दिया गया है दोनों किसानों को उनके जानवर की पूरी कीमत वन विभाग द्वारा नियमानुसार दी जा सकती है। 6 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले में किल कोरोना 3 अभियान, राशन वितरण और गेंहू उपार्जन कार्य की आज की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें सभी फील्ड अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए । जबकि जिला सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, एडीएम रानी बाटड, एसडीएम अतुल सिंह व ओपीसनोडिया, डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह, सिविल सर्जन डॉ. पी.गोगिया सहित अन्य संबंधित जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित रहे। 7 अंतरराष्ट्रीय विश्व नर्सेस दिवस मनाते हुए भारतीय मजदूर संघ व म प्र राज्य कर्मचारी संघ ने उनका सम्मान किया। हमेशा निस्वार्थ सेवा भाव से मरीजो की सेवा करने वाली समस्त नर्सेस (सिस्टर) व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को आज नर्स दिवस के उपलक्ष्य में दोपहर 2 बजे ज़िला अस्पताल के गेट नं 2 पर कोविड नियमो का पालन करते हुए ज़िला अस्पताल छिंदवाड़ा की सभी नर्सो का सम्मान किया गया। 8 ईद के त्योहार को लेकर शांति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें कलेक्टर सौरव सुमन, एसडीएम, एएसपी, कोतवाली टीआई, भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू , रमेश पोफली, पंकज शुक्ला, रूमी पटेल,नज़ीर भाई सहित कई सदस्य उपस्थित थे। 9 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया द्वारा आज हर्रई में निर्माणाधीन 20 बिस्तरीय, सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सहित कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डॉ चौरसिया द्वारा 80 बिस्तरीय स्तरीय सेंट्रलाइज ऑक्सीजन कोविड-19 सेंटर अमरवाड़ा भी पहुंचे। उंन्होने बीएमओ अमरवाड़ा एवं हर्रई को कोविड-केयर सेंटर की अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए, इस दौरान जिला मीडिया अधिकारी डॉ प्रमोद वासनिक उपस्थित रहे। 10 स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए विगत 7 मई से 25 मई तक किल कोरोनॉ तीन सर्वे अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस की ट्रांसमिशन की चेन तोड़ने के लिए सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर सर्वे के दौरान बुखार के लक्षण वाले कोरोना संदिग्ध रोगियों की खोज करते हुए एवं योजनाबद्ध तरीके से संक्रमण को फैलने से रोका जाना है। अब तक करीब 2लाख घरों का सर्वे किया गया जिसमें हाइपरटेंशन डायबिटीज कैंसर अस्थमा आदि के मामले दर्ज किए गए। 11 गणेश चौक,सेवलेट ऐजेन्सी के पास का नाला, भारतभारती विद्ययानिकेतन का नाला,शक्तिनगर के नाला की सफाई करवाई गई। नाले की सफाई के आदेश स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी एवं निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने दिया था। 12 म.प्र. सरकार द्वारा सिविल सप्लाई करपोरेशन के माध्यम से 2लाख टन गेहूं का विक्रय में आ आनलाइन नीलामी में 25 हजार मीट्रिक टन उत्पादन छमता और 100 करोड़ नेटवर्थ वाली कंपनियों की शर्तों के कारण केवल बड़े ग्रूप ही इस निविदा में भाग ले सकतें हैं एवं म.प्र. के लगभग सभी फ्लोर मिल , आम व्यापारी भाग नहीं ले पाएँगे । उक्त शर्तें अधिकांश छोटे बीमारियों की पहुँच के बाहर हैं । आज छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा आम छोटे-बड़े व्यापारी, फ्लोर मिल संचालक के हितों को ध्यान दिलाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए शर्तो में ढिलाई करने की माग की है। 13 पुलिस थाना जुन्नारदेव में एसडीओपी एसके सिंह थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने जुन्नारदेव नगर के समस्त मस्जिद कमेटियों की बैठक ली। जिसमें ईद की नमाज मस्जिदों में सिर्फ 5 लोगों द्वारा अदा करने के निर्देश दिए, और कहा कि शांति पूर्ण वातावरण में ईद का त्यौहार मनाए, भीड़ भाड़ ना मचाए | कोरोना गाइडलाइन का पूर्णता पालन करें।