क्षेत्रीय
इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 60 घंटे के लॉकडाउन को 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। कलेक्टर ने यह संकेत दे दिए हैं। CM शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार दोपहर में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सदस्यों से बात की। सभी ने कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया था। कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि कमेटी ने जो सुझाव दिया है, उससे सरकार सहमत है। ऐसे में लॉकडाउन बढ़ेगा, जो भी गाइडलाइन रहेगी वह जल्दी जारी कर दी जाएगी। इसमें हम सब्जी, दूध और राशन के लिए कुछ रियायतें देंगे।