क्षेत्रीय
20-Feb-2021

2021 से अब तक पेट्रोल की कामतों में प्रति लीटर 6 रुपए 46 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 6 रुपए 77 पैसे की बढ़ोतरी हुई। पिछले दस महीनों में डीजल की कीमत 17 रुपए बढ़ चुकी है। ये हाल तब है जब जनवरी और फरवरी में केवल 24 दिन ही इनकी कीमतों में बढोतरी की गई है। गौरतलब है कि इंधन कंपनियां अब पेट्रोल डीजल की कीमतों की दैनिक समीक्षा करती है। भोपाल में पेट्रोल 98 रुपए 6 पैसे, जबकि डीजल 89 रुपए 83 पैसे है ।


खबरें और भी हैं