सिहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के अंतर्गत ग्राम रुजनखेड़ी एवं ग्राम डाबरी में बाल विवाह होने के 2 मामले सामने आए हैं । जिसमें प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई हैं । और बाल विवाह होने से रोका गया । जहां सीहोर जिला कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया है। इसी कड़ी में महिला बाल विकास द्वारा ग्राम रुजनखेड़ी व ग्राम डाबरी मे बाल विवाह करते परिवार को रोका गया।जहां ग्राम रुजनखेड़ी निवासी अपनी दो बालिकाओ की शादी खातेगांव तहसील निवासी से तैय की।जिसमें एक लड़की बालिक, तो वही दूसरी लड़की नाबालिक होने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई, जिसमे एसड़ीएम दिनेश सिंह तोमर ने महिला बाल विकास के अधिकारी गिरीश चौहान को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।