क्षेत्रीय
19-Dec-2020

1 आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के अलावा आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव सीपी मित्तल का बालाघाट पुहचे जहां सर्किट हाउस में उन्होने आगामी चुनावों के लिए बालाघाट जिले के कांग्रेसियों से कहा कि ये बात देखने में आती है कि जो नाम जिला स्तर से भेजे जाते है। वे नाम कट जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार न तो दिल्ली से कोई दखल दोगा और न ही मध्य प्रदेश से । आप लोग जो नाम आपस में तय करेंगे और अपना उम्मीदवार बनाएंगे वहीं नाम तय होगा। 2 मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज अपने गृह जिले बालाघाट के खैरलांजी तहसील स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय अमई का औचक निरीक्षण किया और औषधालय में संचालित गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान औषधालय की प्रभारी संगीता मेश्राम अनुपस्थित पायी गई । इस पर मंत्री कावरे ने जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अमई औषधालय की प्रभारी संगीता मेश्राम को कारण बताओ नोटिस जारी करें और उनके दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाही करें। 3 पिछले साल जिले के आसपास के ग्रामीण अंचल के किसान अपनी फसलो को बेचने के लिए मंडी आया करते थे। जहां पर दो -दो दिनों तक बोली लगाकर अपनी फसलो की रखवाली किया करते थे लेकिन आज, वह दिन समाप्त हो गए और जैसे जैैसे सरकारे बदली वैसे वैसे अपना नया फरमान किसानो और मंडी पर सुनाते चले गए। आज यह स्थिति है कि सोसायटी के सामने अब मंडी सुनसान हो गई और इस जगह पर पंजीकृत 66 किसानो के सामने रोजी रोटी का संकट आ पहुचा है। 4 सरकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का दावा कर रही है। इसके लिए सरकार ने जगह-जगह आयुर्वेद औषधालय भी खोल दिए गए हैं । लेकिन इन जगहो के चिकित्सालय चिकित्सक विहिन है। क्योकि हाल ही मे यह भी देखा जाए तो आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के चिकित्सायल में डा जे जे गुप्ता थे जिनका स्थानांतरण होने के बाद पद रिक्त हो गया है। इसी तरह जिले की बात करें तो आयुष औद्यालयो की स्थिति कमजोर पड़ी हुई है। यहां तक की चिकित्सक नियुक्त नहीं होने से मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। अधिकतर औषधालयों में चिकित्सक के पद रिक्त होने से ये भृत्यों व कंपाउंडरों के भरोसे ही संचालित हो रहे हैं। जिले में मात्र 8 चिकित्स ही सेवाएं दे रहे हैं जबकि 44 पद रिक्त पड़े हैं। 5 वार्ड 3 गढ्ढा महोल्ला कंटगी रेल्वे क्रांसिंग के पास नाले का पानी जमा होने से वार्डवासियों को आवाजाही में भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। आपको बता दें कि इस नाले में पानी वार्ड 3 के अलावा कई अन्य वार्डाे से भी एकत्रित होता है। यदि नगरपालिका के द्वारा रेल्वे लाईन के करीब से बह रहे नाले की सफाई कर गहरीकरण कर दिया जाता तो अन्य नालिया का पानी निकासी हो सकता है। इस संबध में सीएमओ नगरपालिका कंटगी ने बताया कि इस ओर प्रयास किया जायेगा। 6 कलक्टर दीपक आर्य ने वेबनार के माध्यम से एसडीएम एवं तहसीलदारों की बैठक लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण, आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने के कार्य एवं समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए एवं श्री शिव गोविंद मरकाम भी उपस्थित थे। कलेक्टर आर्य ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान समय सीमा में मतदाता सूची में नाम शामिल करने, संशोधित करने एवं गलत व मृत लोगों के नाम हटाने के लिए निर्धारित प्रारूप में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किये जायें। 7 जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी.चन्द्रशेखर ने बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय बालाघाट का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कमिश्नर चन्द्रशेखर ने जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान सबसे पहले जिले के ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण किया और प्रसूताओं से चर्चा की । इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया ।


खबरें और भी हैं