क्षेत्रीय
27-Apr-2022

भिंड के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोल मार्केट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मिठाई के गोदाम में अचानक सिलेण्डर फट गया , और आग लग गई , मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया । जानकारी के अनुसार गोल मार्केट के पास जवाहर कचौड़ी के नाम से प्रख्यात दुकान के संचालक अशोक जैन के गोदाम में मिठाईयाँ बनाने का कारोबार चल रहा था, जिसमें मिठाई बनाने के कारीगर लगे हुये थे, तभी लीकेज सिलेण्डर फट गया, जैसे ही फटा तभी वहाँ मौजूद अशोज जैन का बेटा दीपू जैन और कारीगर श्यामबाबू बुरी तरह से आग में झुलस गये जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद् से जिला चिकित्सालया भेजा गया, गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया ।


खबरें और भी हैं