1 सौंसर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भावुक हो गए। उन्होंने कहा मेरे पास सबकुछ हैं, लेकिन युवा और किसानों की स्थिति को देखने के बाद क्या मुझे आराम करना चाहिए। भावुक होते हुए उनके सवाल पर मौजूद जनसमूह ने जवाब दिया नहीं। छिन्दवाड़ा के छह दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ ने सौंसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा पूरे मप्र में छिंदवाड़ा जिले का सौंसर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का अभेद गढ़ रहा हैं। यहां की जनता और यहां के कार्यकर्ताओं का समर्पण सदैव उदाहरण बना है और इसलिए मैं हमेशा दावे से कहता हूं कि मेरे जिले की जनता मेरी ताकत है। मुझे आप सभी के आशीर्वाद से सबकुछ मिला हैं। 2 छिंदवाड़ा की जनता जब कहेगी तो मै आराम करने चला जाउंगा, सन्यास ले लूुंगा। पूर्व सीएम कमलनाथ के अपनी जनता के बीच बोले गए इन शब्दों को अब भाजपा अपने फायदे के लिए तोड़ मरोडक़र पेश करने में लगी है। उन्होने जनता से कहा कि मेरा आपसे राजनीति का नहीं आत्मीयता का रिश्ता है।मुझे आपके बीच 40 वर्ष के कऱीब हो गये है। अगला समय नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव का है।मुझे पुरा प्रदेश देखना है , मै छिन्दवाड़ा को ज़्यादा समय नहीं दे पाऊँगा , यहाँ का चुनाव आपको लडऩा है , आपको आराम नहीं करना है। छिन्दवाड़ा की जनता जब कहेगी तो मै भी उस समय आराम करने चला जाऊँगा , सन्यास ले लूँगा। कमलनाथ जी के इतना कहते ही छिंदवाड़ा क्षेत्र की जनता ने कमलनाथ जी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी कर कहा कि हम आपको एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं , हम आपको सन्यास नहीं लेने देंगे।उन्होने बताया कि दायित्वों को निभाते हुए उन्हे काफी कुछ मिला है उन्हे न तो पद की लालसा है न कुर्सी का मोह, कुर्सी का मोह जिन्हे था उनसे १५ माह भी नहीं बिताए गए 3 छिंदवाड़ा में 6 दिवसीय दौरे के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अमरवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, यहां की जनता और यहां के कार्यकर्ताओं का समर्पण सदैव उदाहरण बना है और इसलिए मैं हमेशा दावे से कहता हूं, कि मेरे जिले की जनता मेरी ताकत है। मुझे आप सभी के आशीर्वाद से सबकुछ मिला हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने से पूर्व 15 वर्षों तक भाजपा का शासन रहा, लेकिन भाजपा यह नहीं बता सकती कि उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के लिए क्या किया है। 4 सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निज निवास स्थल में लाइसेंस वितरण हुआ। जिसमे सांसद नकुल नाथ के कर कमलों से टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस बाटे गए। कार्यक्रम आयोजक राहुल मालवी ने बताया कि वार्ड 29 के युवक एवं युवतियों का ड्राइविंग लाइसेंस का एक शिविर आयोजित किया गया था उस शिविर में आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता परिचय पत्र आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए शिविर में वार्ड की जनता ने हिस्सा लिया। 5 केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि सुधार कानूनों के संदर्भ में जिला भाजपा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की । जिसे संबोधित करते हुए बैतूल जिले के सांसद दुर्गादास उईके ने बताया कि केन्द्र सरकार ने देश के किसानों की माली हालत सुधारने के दृष्टिकोण से तीन कृषि सुधार कानून बिल पारित करवाए है। जबकि कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि आज किसानों को बहकाकर विपक्षी एवं अन्य दलों द्वारा काल्पनिक समस्याओं का डर दिखाकर आंदोलन करने के लिए प्रेरित किया गया है । उन्होने कहा कि इन नये कृषि कानूनों के बन जाने से शासकीय समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद कर दी जाएगी एवं कृषि उपज मंडी समितियां कमजोर हो जाएंगी। यह बात पूरी तरह से गलत है। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता परमजीत विज, अलकेश लाम्बा, , गुरूप्रसाद धुर्वे, जितेन्द्र शाह, संदीप चैहान, दुर्गेश नरोटे उपस्थित रहे । 6 पीएम आवास रहने के लिए नहीं, इन दिनों शादी विवाह के आयोजन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन इस्तेमाल सिर्फ यहा के रहवासियों के साथ साथ शहरी लोगों के द्वारा भी किया जा रहा है। दरअसल कोविड के नियमों के चलते एक साथ दो सौ से अधिक लोगों का वह भी बिना मास्क के एकत्र होना प्रतिबंधित है । यदि शहर में आयोजन होगा तो प्रशासन किसी भी समय पहुंच सकता है लेकिन सोनपुर पीएम आवास में सगाई विवाह के आयोजन करने पर कोई रोक टोक नहीं होती है। जिसके कारण पीएम आवास की पूरी सडक़ को जाम करके पंडाल लगा दिया जाता है। रविवार को एक आयोजन की शिकायत मिलने पर निगम अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर कार्रवाई भी की गई। 7 पहले 16 पाजिटिवों की संख्या का जारी हो गया बुलेटिन लेकिन कुछ देर बाद 05 संक्रमितों की संख्या का बुलेटिन जारी किया गया। यह गलती थी या विशेष व्यवस्था। दोनों ही मामलों में सवाल खड़े होते हैं कि कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग कितना सावधान है। वहीं यदि यह व्यवस्था है और जनता के बीच किसी अफरा तफरी को कम करने के उद्देश्य से आंकड़े कम करके दिखाए गए तो भी जनता इससे पहले कई बार एक दिन में 20 से अधिक आंकड़े देख चुकी है। गौर करने वाली बात यह है लंबित सैंपलों की संख्या में अंतर भी देखा गया । जब 330 लंबित सैंपल थे तब संख्या १६ पाजिटिव की जारी हुई लेकिन बाद में सुधार कर बुलेटिन में लंबित सैंपल घटाकर 299 करने के बाद संक्रमितों की संख्या 05 जारी की गई। अचरज तो यह भी है कि जिला पीआरओ विभाग से भी 16पाजिटिवों की ही संख्या भेजी गई है। 8 जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाने वाले आज भी मौजूद है जिसकी मिसाल अधिवक्ता शुभम कसार है। शुभम को एक झोले में पड़े करीब 20 लाख के दस्तावेज पड़े मिले। जिन्हें लौटाने के लिए वे कई किमी तक बाइक दौड़ाए जब उस झोले के मालिक नही मिले तो, झोले में पड़े बैंक के दस्तावेजों से बैंक जाकर उसके मालिक से संपर्क किये और कोतवाली पहुचकर उन्हें समस्त कागजात सौपे। पुलिस प्रशासन ने शुभम को उनके इस कर्तव्य के लिए मास्क एवम सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया। 9 वार्ड 14 एवम श्रीवास्तव कालोनी में आम जन की समस्याओं के निराकरण की माग को लेकर नगर युवक कांग्रेस, नगर अध्यक्ष इंजीनियर विक्रम साहू ने कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौपा। 10 सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय के क्षैत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के द्वारा आज कोरोना से जुड़ी जानकारियो और मिथक के बारे में जंन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । 11 भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जुन्नारदेव द्वारा स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेेस्ट हाऊस में आयोजित पत्रकार-वार्ता में सौसर से पहुचे भाजपा किसान नेता संतोष जैन के द्वारा नवीन कृषि बिल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई उंन्होने इस बिल को किसान हितेषी बिल बताया। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, पूर्व विधायक नाथन शाह कावरेती, राजेश श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थेद्य 12 मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम देवगढ़ हेयर सेकंडरी स्कूल में बालकों को उनके अधिकारों के प्रति जारूकता लेने हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव ने बच्चो के हित में मूलभूत कर्तव्य रेगिंग, दंडनीय अपराध जैसे विषयो पर जानकारी दी साथ ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चो को अनिवार्य शिक्षा दिलाना, किशोर न्याय आदि जानकारी दी गईं । आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य अजीत कुमार टोप्पो एवं जेएल उइके का सराहनीय सहयोग रहा। 13 सोमवार को खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर ने ग्राम साईंखेड़ा तहसील सौसर में जांच के दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली को बिना रॉयल्टी अवैध रूप से खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया और पुलिस चैकी रेमंड में पुलिस अभिरक्षा में रख कर प्रकरण दर्ज किया । औपको बता दे कि एक दिन पहले ही 12 डंपर, साईंखेड़ा और लोधिखेड़ा में खनिज व राजस्व दल ने ज़ब्त किये थे।