कोरोना का भय और डाक्टरो का बिल, मरीज का निकाल रहा दम , जिला चिकित्सालय में आक्सीजन की भारी कमी से मरीजो का नही हो रहा ईलाज जंगल के रास्ते महाराष्ट्र ले जाने की फिराक में गौतस्कर, जांच में जुटी पुलिस एसडीएम निकिता सिंह ने डूडवा, मुंडेसरा, पानगांव एवं कान्रीसिकला में महाराष्ट्र सीमा सील कराया 1 गांव से शहर तक लोगो के मन में कोरोना का भय अधिक हो गया है और दूसरी ओर अस्पतालो में मौत का मंजर देखने से मन मे भय कर रख रहा है। जिससे आए दिन ग्रामीण अंचलों मे मौतो का मंजर तो देखने को मिल रहा है साथ ही शहरी क्षेत्रो में दिनो दिन चिताएं की संख्या बढ़ती जा रही है। फिर भी जिले के आयुष मंत्री से लेकर सांसद और विधायक जिला चिकित्सालय मेे हो रही आक्सीजन की कमी और इंजेक्शन की कमी के साथ साथ ईलाज के अभाव में कोविड -19 मे भर्ती मरीज दम तोड़ रहे है। गौरतलब है कि आज के समय मे जिला चिकित्सालय में न तो बैड है और न ही आक्सीजन के साथ इंजेक्शन जिससे मरीजो के स्वास्थ्य मे सुधार हो सके। लेकिन शहर के निजी चिकित्सायल में पर्याप्त बैड, आक्सीजन, इंजेक्शन कहां से आ रहे है। जो एक जनप्रतिनिधियो और प्रशासन के लिए समझ से परे है। इसी तरह कोरोना संक्रमण का जाल तेजी से फैल रहा है। जिससे शहरी क्षेत्रो के अलावा ग्रामीण अंचलो मे सर्दी ,खांसी, बुखार वाले मरीज अपना ईलाज कोरोना के भय से नही कराना चाह रहे है। बल्कि वह अपने घरो मे ही रहकर ईलाज कर रहे है। जिससे उनकी मौत हो रही है । 2 बालाघाट जिले में गौतस्करी बड़े पैमाने पर हो रही हैए जिस पर पुलिस और जागरूक नागरिक और बजरंगी गौवंश को बचाने में लगे है लेकिन गौतस्कर लगातार गौतस्करी करने में कर रहे हैए जिनके मंसुबो पर पानी फेरते हुए एक बार फिर लांजी पुलिस ने गौतस्करों द्वारा जंगल के रास्ते महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे गौवंश को बढ़ी मात्रा में बजरंगियों और जागरूक नागरिक की मदद से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार लांजी पुलिस को जागरूक गौवंश प्रेमियों द्वारा छत्तीसगड़ से जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश के लांजी क्षेत्र से होते हुए महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद कोसमारा से सैकड़ो की संख्या में गौवंश को बरामद किया है। 3 महाराष्ट्र से अवैध तरीके और छुपते छुपाते बालाघाट आने वालों को रोकने के लिए किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई ने आज 14अप्रैल को डूडवा, मुंडेसरा, पानगांव, कांद्रिकला में महाराष्ट्र की सीमा से लगने वाले गांव की सीमाएं सील करवाई और ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गई कि अपने गांव एवं लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को इन रास्तों का उपयोग न करने दें। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। हाथों को बार-बार साबुन से धुले और बुखार-सर्दी, खांसी होने पर कोरोना टेस्ट भी करायें। 4 लाकडाउन में निर्धारित समय के लिए आवश्यक साम्रगी की दुकानों को छूट दी गई है। वहीं जनता से यह अपील की गई है कि वह नियमों का पालन करते हुए ही सामान खरीदे और यदि आवश्यक्ता नहीं होए तो घर से बाहर नहीं निकले। लेकिन इसके बाद भी सडकों पर सुबह से ही भीड़ दिखने लगती है यह भीड़ रात तक जारी रहती है। जब पुलिस चेकिंग के दौरान वाहन चालक को रोकती है तो वह अपना तर्क देना शुरू कर देता है और पुलिस से कहासुनी करने से भी नहीं चूकता। जनता को जागरूक करते करते पुलिस परेशान है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैए जिन्हे लाकडाउन का मतलब ही समझ नहीं आ रहा है। 5 जिला कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर रोको-टोकेा अभियान अन्तर्गत पं्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा 12 लोंगो पर चालानी कार्यवाईकी गई। कुल व्यक्तियो से 2800 रू0 दण्डीत किया गया। कोरोना के महामारी संक्रमण के रोक थाम व बचाव के निर्देश अभियान के तहत कोविड प्रोटोकॅाल का पालन न करने वाले एंव सार्वजनिक स्थलो पर बिना मास्क एंव हेलमेट के आवागमन कर रहे लोगों से रानी अवंन्ती बाई चौक पर पुलिस अधिकारी के द्वारा चालान काटा गया चालान। 6 स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को पूरे देश भर में मनाई जाती है। इसी कड़ी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर मु यालय स्थित अंबेडकर चौक में सार्वजनिक जयंती समारोह समिति के द्वारा डॉ. बाबा साहब की 130 वीं जयंती अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रसतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा अंबेडकर के अनुयायियों द्वारा एक-एक दो कर अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। अंबेडकर जयंती समारोह के द्वारा अंबेडकर प्रतिमा स्थल के आस-पास तोरण लगाकर व पुष्प गुच्छ से सजावट की गई थी। इस दौरान राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, सार्वजनिक जंयती समारोह समिति अध्यक्ष सरिता उके सहित अन्य मौजूद रहे। 7 कोरोना संक्रमित एवं कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाकर उन्हों आईसोलेट करने एवं उनका त्वरित उपचार प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा आरबीएसके एवं आयुष चिकित्सकों की टीम बनाकर उन्हें सर्वे का कार्य सौपा गया है। जिले के प्रत्येक विकासखंड एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए तीन-तीन टीम बनायी गई है। इन टीमों द्वारा अपने-अपने सेक्टर में सर्वे का कार्य किया जा रहा है।